Move to Jagran APP

Raju Punjabi Death: नहीं रहे हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, हिसार के अस्पताल में 10 दिनों से थे भर्ती

तू चीज लाजवाब देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गानों के गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का बीती मंगलवार रात देहांत हो गया। वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती चल रहे थे जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित थे। मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं।

By Nidhi VinodiyaEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Tue, 22 Aug 2023 09:53 AM (IST)Updated: Tue, 22 Aug 2023 09:53 AM (IST)
Raju Punjabi Death: नहीं रहे हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी, हिसार के अस्पताल में 10 दिनों से थे भर्ती

हिसार, जागरण डिजिटल डेस्क। हरियाणा के जाने माने गायक 40 वर्षीय राजू पंजाबी का बीती सोमवार रात देहांत (Raju Punjabi Death) हो गया। जानकारी के मुताबिक वह हिसार के निजी अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती (Raju Punjabi was Admitted in Hospital) थे, जहां उनका उपचार चल रहा था। बताया जा रहा था कि वे पीलिया से ग्रसित (Raju Punjabi Suffering From Jaundice)  थे। मौत की खबर सुन अब उनके फैंस और रिश्तेदार अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी।

फैंस की लगी भीड़

मौजूदा समय में उनका घर हिसार के आजाद नगर में हैं, जहां इस समय फैंस की भीड़ लगी हुई है। सभी उनको आखिरी बार देखने के लिए पहुंचे हुए हैं।

तीन बेटियों को पीछे छोड़ गए राजू पंजाबी

जानकारी के मुताबिक राजू पंजाबी का उपचार हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान वह ठीक होकर वापस घर आ गए थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजू पंजाबी का देहांत हो गया है और वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं। राजू पंजाबी ने अपनी आवाज की छाप हरियाणा में ही नहीं बल्कि पंजाब और राजस्थान में भी छोड़ी हुई है। उनके तू चीज लाजवाब, देसी- देसी और सॉलिड बॉडी जैसे चर्चित गाने बड़े फेमस हुए हैं।

12 अगस्त को आखिरी गाना हुआ था रिलीज

उन्होंने हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री को नई पहचान और गानों को नई राह दिखाई। हरियाणा में राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी काफी मशहूर हुई थी। उनका आखिरी गाना ''आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा'' इसी महीने में 12 अगस्त को रिलीज हुआ था। गाने रिलीज होते समय वह अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि उनके आखिरी गाने को तैयार करने में उन्हें लगभग 2 साल का समय लगा था।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.