रोहतक में राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा बोले- आंदोलन की आड़ में विरोध करने वाले किसान नहीं, शरारती तत्व
रामचंद्र जांगड़ा ने पेट्रोल व डीजल पर बढने वाली कीमतों को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा को चाहती है। जिसका उदाहरण ऐलनाबाद में भाजपा प्रत्याशी को लगभग 60 हजार वोट मिलना है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 05 Nov 2021 07:50 AM (IST)
संवाद सहयोगी,महम। भाजपा सरकार उस मद पर काम कर रही है। जिस पर चपरासी से लेकर उपायुक्त तथा एक मजदूर से लेकर धनाडय लोगों व राजनेताओं के बच्चे एक ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण करेंगे। वहीं एक ही अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे। ये बात राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगडा ने महम-जुलाना रोड पर स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित दीवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही
उन्होंने कहा कि गो सेवा सबसे बडी सेवा है। हमें इसके लिए दिल खोलकर दान देना चाहिए। उन्होंने गोशाला प्रबन्धन कमेटी के सदस्यों से गोबर गैस प्लांट लगाए जाने की सलाह दी। जिससे गोशाला की आमदनी भी बढेगी। जांगडा ने गोशाला के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की तथा साथ ही 5 लाख रूपए प्रति माह दिए जाने की भी घोषणा की। जांगडा ने संयुक्त किसान मोर्चा की आड में विरोध करने वाले युवाओं को किसान नहीं बल्कि उन्हें शरारती तत्व बताया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे अपने बच्चों को किसी गलत प्रदर्शन में भाग न लेने दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों का भला चाहते हैं नाकि बुरा।
उन्होंने पेट्रोल व डीजल पर बढने वाली कीमतों को लेकर कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भाजपा को चाहती है। जिसका उदाहरण ऐलनाबाद में भाजपा प्रत्याशी को लगभग 60 हजार वोट मिलना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा हर व्यक्ति का हित चाहती है। जो लोग विरोध कर रहे हैं वे किसान नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के बहकावे में काम करने वाले कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। गौशाला कमेटी द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक डा केके लाम्बा,महंत धर्मसिंह सैनी,फतेह सिंह,अजीत सिंह अहलावत,वेदधवन,धर्मवीर खत्री,प्रधान प्रवीन सिंगला,दिनेश गुप्ता,सत्यवीर भराण,नरेश बडाभैण आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।