Move to Jagran APP

'विश्व भर में तोड़ दिए राम मंदिर', हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. गुप्ता की फिसली जुबान; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

67वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान महाबीर स्टेडियम में नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि एक हजार साल की गुलामी को दूर करके पूरे विश्व में भगवान राम का मंदिर तोड़कर धारा 370 तोड़कर पूरे विश्व में अपनी शक्ति को प्रमाणित किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

By Amit Dhawan Edited By: Deepak SaxenaPublished: Sat, 06 Jan 2024 11:01 PM (IST)Updated: Sat, 06 Jan 2024 11:30 PM (IST)
हरियाणा के निकाय मंत्री डॉ. गुप्ता की फिसली जुबान (फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, हिसार। महाबीर स्टेडियम में शुक्रवार को शुरू हुए 67वें नेशनल स्कूल गेम्स के दौरान नगर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की जुबान फिसल गई। वह देशभर से आए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राम मंदिर पर बोल रहे थे। इसी दौरान उन्होंने विश्व भर में राम मंदिर तोड़ दिए का बयान दे दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उन्होंने कहा कि एक हजार साल की गुलामी को दूर करके पूरे विश्व में भगवान राम का मंदिर तोड़कर, धारा 370 तोड़कर पूरे विश्व में अपनी शक्ति को प्रमाणित किया है। उनके भाषण के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर रहे DSP जोगिंदर शर्मा IPS पदोन्नति सूची में नाम न होने पर पहुंचे हाईकोर्ट, उनके बाद नियुक्त अधिकारियों को लेकर उठाए सवाल

नगर निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने खिलाड़ियों को बताया था कि 1528 में बाबर आया। उसने भगवान राम, कृष्ण और शिव के मंदिरों को तोड़ा, कुछ समय भारत गुलाम था सशक्त नहीं। आजादी के बाद अब भारत सशक्त है। 500 साल पहले जो राम मंदिर तोड़ा गया था, 22 जनवरी को उसमें रामलला अयोध्या में घर वापस आएंगे।

ये भी पढ़ें: Haryana: पवन आत्महत्या मामले में पुलिस ने करवाया शव का अंतिम संस्कार, पूर्व क्रिकेटर रहे DSP जोगिंदर शर्मा पर लगे हैं गंभीर आरोप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.