देशद्रोह मामले में रामपाल समेत 142 के खिलाफ आरोप तय
देशद्रोह के आरोप में रामपाल सहित 142 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2016 09:46 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। सतलोक आश्रम प्रकरण के देशद्रोह के आरोप वाले मामले में रामपाल के 900 से ज्यादा समर्थकों की पेशी सेंट्रल जेल वन में हुई, जबकि रामपाल की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई। वह जेल टू में बंद हैं। द्रेशद्रोह से जुड़े इस मामले मे(मुकदमा नंबर 428) रामपाल सहित 142 लोगों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
रामपाल के वकील अजय चौधरी ने बताया कि इस मामले में अब जमानत को लेकर 27 जुलाई को सुनवाई होगी, जबकि केस की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी। उन्होंने बताया कि गत दिवस मुकदमा नंबर 429 व 430 में कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण अदालत ने अगली तारीख 8 अगस्त निर्धारित की है। रामपाल की आज मुकदमा नंबर 426, 427 व 443 में सुनवाई होगी। इन केसों की सुनवाई के लिए सेंट्रल जेल टू में विशेष अदालत लगाई जाएगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।