Move to Jagran APP

हरियाणा: 103 श्रेणियों में निकली कच्चे कर्मचारियों की भर्ती के लिए अब 24 तक कर सकेंगे आवेदन, HKRNL ने बढ़ाया समय

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा 3 दिन बढ़ा दी है। अब 24 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। कई लोगों ने अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे उसके लिए एक मोहलत दी है। अब 24 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने बढ़ाई समय अवधि।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन की समय सीमा तीन दिन बढ़ा दी है।

विभिन्न कारणों से 21 नवंबर तक आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए पोर्टल शनिवार को फिर से खोल दिया गया। अब 24 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।

इन श्रेणियों में निकाली गईं भर्तियां

जिन पदों के लिए अनुबंध आधार पर भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक, पीटीआई, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana Politics: नेता प्रतिपक्ष चुनने में उलझी कांग्रेस का विवाद और गहराया, अब रघुबीर कादियान ने पेश कर दी दावेदारी

पक्की भर्ती के लिए सरकार ने मांगी जानकारी

वहीं, प्रदेश सरकार ने चतुर्थ श्रेणी पदों पर पक्की भर्ती के लिए सभी विभागाध्यक्षों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। सभी विभागाध्यक्षों को पिछली भर्ती में रिक्त रहे पदों के साथ ही अन्य सभी रिक्त पदों की जानकारी निर्धारित फार्मेट में मानव संसाधन विभाग की कॉमन काडर ब्रांच को देनी होगी।

सभी विभागाध्यक्षों को बताना होगा कि उनके विभाग में एचआरएमएस पोर्टल के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के कुल कितने पद स्वीकृत हैं और इनमें कितने पद खाली हैं। रिक्तियों को भरने के लिए पदों की जिलावार और श्रेणीवार जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

यह भी पढ़ें- स्मॉग का दुष्प्रभाव: गर्भ में नवजात का घुट रहा दम, युवाओं से लेकर बुजुर्गों को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।