रोहतक की बहू पूनम बनीं वुशू में विश्व चैंपियन, सोने में बदली चांदी, खेल मंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
चीन के शंघाई में गोल्ड जीतने वाली इरान की खिलाड़ी डोप में पॉजिटिव मिली है। इसलिए सिल्वर पदक हासिल करने वाली पूनम को गोल्ड मेडल दिया गया।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 08 Sep 2020 02:28 PM (IST)
रोहतक, जेएनएन। जीत का असली हकदार वही होता है जो ईमानदारी से अपना खेल खेलता है। ऐसा ही एक उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिल गया है। चीन के शंघाई में पिछले साल आयोजित 15वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से वंचित रोहतक की खिलाड़ी पूनम खत्री का आखिरकार सपना पूरा हो गया। इरान की जिस खिलाड़ी से फाइनल में पूनम हारी थी, वो डोप टेस्ट में पॉजिटिव मिल गई। इसलिए सिल्वर पदक हासिल करने वाली पूनम को गोल्ड मेडल दिया गया। केंद्रीय खेल मंत्री किरन रीजीजू ने ट्वीट करके विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी है।
मूल रूप से बहादुरगढ़ के गांव सोलधा निवासी वुशू खिलाड़ी पूनम की जिला के गांव कसरेंटी निवासी मंजीत खत्री के साथ शादी हुई। मंजीत एयरफोर्स में जॉब करते हैं, जबकि पूनम सशस्त्र सीमा बल में एएसआइ के पद पर तैनात हैं। पूनम वुशू की अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। मंजीत ने बताया कि अक्टूबर 2019 में विश्व वुशू चैंपियनशिप चीन के शंघाई शहर में हुई थी।
पूनम ने इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन फाइनल में इरान की मरियम हाशमी से हार गई। उनका गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। बाद में मरियम हाशमी का डोप टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पिछले दिनों आई थी। टेस्ट में हाशमी पॉजिटिव मिली, जिसके कारण
इंटरनेशनल वुशू फैडरेशन ने उससे गोल्ड मेडल वापस लिया गया। चूंकि सिल्वर मेडल पूनम खत्री को मिला था, इसलिए उसे फाइनल में विजेता घोषित किया गया।
भारतीय वुशू फैडरेशन के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने पूनम खत्री को चैंपियन बनने पर बधाई दी थी। पूनम के पति मंजीत खत्री ने बताया कि विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। पूनम और परिवार के लिए यह खुशी का क्षण है। केंद्रीय खेल मंत्री का आभार है, जिन्होंने ट्वीट करके पूनम को विश्व चैंपियन बनने पर बधाई दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।