स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे रोहतक के युवा, 154 ने एक करोड़ 17 लाख रुपये लिया ऋण
युवा बैंकों से ऋण लेकर अब खुद का व्यवसाय खड़ करने में रूचि दिखा रहे हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान 154 लाभार्थियों को विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 17 लाख 10 हजार रुपये के बैंक ऋण उपलब्ध करवाया है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 25 Apr 2022 08:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक : युवा अब स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। युवा बैंकों से ऋण लेकर अब खुद का व्यवसाय खड़ करने में रूचि दिखा रहे हैं। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत 154 लाभार्थियों को विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 17 लाख 10 हजार रुपये के बैंक ऋण उपलब्ध करवाया है। जिनमें से आठ लाख 35 हजार रुपये अनुदान राशि है। निगम की ओर से गत वित्त वर्ष के दौरान 56 लाभार्थियों को डेयरी फार्मिंग के तहत पशुपालन के लिए 31 लाख 20 हजार रुपये के ऋण स्वीकृत करवाए गए। जिनमें दो लाख 66 हजार रुपये अनुदान राशि है।
इन व्यवसाय के लिए दिया ऋणभेड़ पालन के तहत दो लाभार्थियों को एक लाख 80 हजार रुपये के ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें 20 हजार रुपये अनुदान राशि है। सुअर पालन के तहत एक लाभार्थी को 60 हजार रुपये का ऋण दिलवाया गया, जिसमें 4 हजार रुपये अनुदान राशि है। व्यापार के क्षेत्र में 58 लाभार्थियों के अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 55 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें चार लाख 30 हजार रुपये अनुदान राशि है।
-28 स्वयं सहायता समूह भी आगे आएनिगम की ओर से एनएसएफडीसी सहायक योजना के तहत एमसीएफ के अंतर्गत 28 स्वयं सहायता समूह को 21 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें 85 हजार रुपये अनुदान राशि है। इसी प्रकार एमएसवाई के तहत आ स्वयं सहायता समूह को छह लाख रूपए के ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिनमें 30 हजार रूपए अनुदान राशि शामिल हैं। इसके अलावा एनएसएफडीसी सहायता योजनाओं के अंतर्गत एक लाभार्थी को एक लाख रुपये का ऋण दिलवाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।