Move to Jagran APP

कांग्रेस भवन में फिर लगी सैलजा की फोटो अनिल मान बोले-मैंने फोटो नहीं हटाई थी

कांग्रेस भवन में कुमारी सैलजा की फोटो हटाने को लेकर उठा मामला अब शांत हो गया है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 29 Apr 2022 10:31 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस भवन में फिर लगी सैलजा की फोटो अनिल मान बोले-मैंने फोटो नहीं हटाई थी

जागरण संवाददाता, हिसार : कांग्रेस भवन में कुमारी सैलजा की फोटो हटाने को लेकर उठा मामला अब शांत हो गया है। हुड्डा समर्थक अनिल मान कहा कहना है कि उन्होंने कुमारी सैलजा की फोटो उन्होंने नहीं हटाया वह पहले से ही उतरा हुआ था। वीरवार को जब वे कांग्रेस भवन गए थे तो प्रदेशाध्यक्ष के पद वाला स्पेस खाली पड़ा था जिस पर उन्होंने नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की तस्वीर लगा दी। अनिल मान ने कहा कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की सीनियर लीडर और वह सदा से उनका आदर करते आए हैं। कांग्रेस पार्टी में किसी तरह की कोई फुट ना पहले थी ना ही अब है। उनकी रंगों में भी कांग्रेस पार्टी का खून है। अनिल मान ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा की सोच भी सबको साथ लेकर चलने की है उन्हीं के कदम पर वे आगे बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को कुमारी सैलजा का फोटो कांग्रेस भवन में दोबारा लग गया। यह फोटो चुपचाप किसी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फोटो के साथ लगा दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस भवन में कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा के बैनर पर लगे पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला के बैनर को राड़ा समर्थकों ने हटा दिया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित राड़ा व हलकाध्यक्ष मोनू राड़ा ने अपने साथियों सहित पहुंचकर फ्लेक्स को उतारकर दूसरे स्थान पर रख दिया है। इस दौरान रोहित राड़ा ने कहा कि यह कार्य पार्टी की नीतियों के विरुद्ध हुआ, जिसकी जितनी निदा की जाए उतनी कम है।

ये था मामला

कांग्रेस भवन से वीरवार को कुमारी सैलजा की फोटो हटा दी गई है। हुड्डा गुट के अनिल मान ने कांग्रेस भवन में नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की फोटो लगाई थी। इस पर विवाद शुरू हो गया था। सैलजा की फोटो हटने के बाद सैलजा समर्थकों ने इसका विरोध जताया था। मगर अनिल मान ने साफ कहा कि सैलजा की फोटो पहले से ही उतरी हुई थी। उन्होंने सिर्फ जो खाली जगह थी वहां प्रदेशाध्यक्ष का फोटो लगाया था।

खोवाल बोले-सैलजा ने त्यागपत्र देकर साबित किया कि पद पार्टी से ऊपर नहीं

हिसार : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष एवं चार कार्यकारी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्तियों के फैसले की सराहना की है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को हिसार कोर्ट कॉम्पलेक्स में जिलाध्यक्ष एडवोकेट रतन सिंह पानू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुमारी सैलजा ने ऐसे वक्त में अपने पद से त्यागपत्र देकर अपने उस वचन को पूरा कर दिया कि पद पार्टी से ऊपर नही हैं। उन्होंने पार्टी हित में अपने पद का जो त्याग किया है, वह अपने आप में एक बहुत बड़ी मिसाल है। बैठक के दौरान गत दिवस कांग्रेस भवन में हुए प्रकरण पर निदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में एडवोकेट रतन सिंह पानु के अलावा पवन तुंदवाल, स्वेता शर्मा, कुलवंत सैनी, आरके बामल, पंकज जिदल, विपिन सलेमगढ़, विवेक भार्गव, बलबीर कटारिया, ओमप्रकाश धतरवाल, सतीश शर्मा, सत्यवान जांगड़ा, धर्मबीर खीचड़, अजय कुलाना, साहिल लाडूना सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।