एक फोन आते ही करोड़पति बन गया मिठाई वाला, वजह जान खुद भी चौंका
कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। मगर ये कहावत कहने भर को नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण सिरसा जिले में भी देखने को मिला है।
सिरसा, जेएनएन। कहते हैं देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है। मगर ये कहावत कहने भर को नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण सिरसा जिले में भी देखने को मिला है। मंडी कालांवाली निवासी मिठाई विक्रेता धर्मपाल व देवीलाल को पंजाब सरकार की राखी बंपर लाटरी में पहले इनाम के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम मिला है। सिरसा निवासी लॉटरी एजेंट ने जब उन्हें कॉल कर लाॅटरी लगने की सूचना दी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ। बाद में बोले भगवान ने उनकी सुन ली। कई सालों से लाटरी खरीद रहे थे। इस बार भगवान ने उनका नंबर लगा दिया।
मंडी कालांवाली में प्रेम स्वीट्टस के संचालक धर्मपाल व देवीलाल दोनों भाई है। पिछले 15 सालों से दुकान कर रहे हैं। धर्मपाल ने बताया कि लॉटरी लगने की खबर सुनने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि लॉटरी से मिलने वाली राशि को वे अपने बिजनेस में लगाएं साथ ही कुछ राशि से गरीब जरूरतमंदों की मदद करेंगे। दोनों भाइयों के परिवार में भी खुशियों का माहौल है।----------
कालांवाली में इससे पहले भी दो बार एक एक करोड़ रुपये की लाॅटरी निकल चुकी है। इससे पहले कालांवाली निवासी युवक विक्की को तथा कालांवाली में ही सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले भगत राम को एक एक करोड़ का इनाम निकल चुका है। शुक्रवार को कालांवाली मंडी में मिठाई विक्रेता के लॉटरी लगने के पूरे क्षेत्र में चर्चे हैं।
दोनों भाइयों ने कहा कि किसी विशेष त्योहार पर लाॅटरी खरीदते हैं। 15 साल तक लॉटरी नहीं लगी मगर सोच लिया था कि भाग्य कभी भी बदल सकता है। इसलिए हमने हर बार लॉटरी खरीदी। इनाम मिलने की उम्मीद मो हर बार ही करते थे मगर ये अंदाजा नहीं था कि इसनी बड़ी खुशी मिलेगी। इस रुपये से हम जिंदगी के सारे सपने पूरे कर सकते हैं। लॉटरी मिलने के बाद एक बार तो यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है।