हिसार का श्री श्याम धाम, 7-8 हजार की धनराशि से बना भव्य मंदिर, बड़ी रोचक है कहानी
हिसार के उकलाना में 1998 में श्री श्याम मित्र मंडल संगठन खड़ा किया गया। खाटू श्याम बाबा का पहला जागरण हुआ। मित्र मंडल के पास मात्र 7-8 हजार की छोटी सी धनराशि आई। फिर सदस्यों ने उकलाना में मंदिर बनवाने का विचार किया। फिर दानी जुड़ते गए।
By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 05:48 PM (IST)
हिसार [जय सिंगला]। दो दशक पूर्व हिसार के उकलाना क्षेत्र में खाटू के श्याम बाबा का नाम एक भी आदमी नहीं जानता था। क्षेत्र में कुछ गिने चुने परिवार ही नीले घोड़े वाले बाबा श्याम की पूजा अर्चना करते थे और शीश के दानी, हारे के सहारे के पावन धाम में जाकर मन्नत मांगा करते थे। लेकिन श्याम प्रेमियों ने यह कभी स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा कि उकलाना में श्याम बाबा एक भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
धीरे-धीरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी और श्याम नाम की मस्ती सबके सिर चढ़ कर बोलने लगी। वर्ष 1998 में उकलाना में श्याम बाबा के दीवानों ने श्री श्याम मित्र मंडल संगठन खड़ा किया और खाटू नरेश श्याम बाबा का पहला विशाल जागरण नगर में करवाया। इस जागरण में आसपास के क्षेत्रों से उमड़े अथाह श्रद्धालुओं के समूह और कार्यक्रम की सफलता से श्याम मित्र मंडल कार्यकारिणी के हौसले बुलंद हो गए। लोगों को जैसे श्याम बाबा की भक्ति का आनन्द आया तो क्षेत्र में आम आदमी की जुबां पर श्याम नाम चढ़ गया।
उकलाना के मंदिर में विराजमान श्री श्याम बाबा की प्रतिमा। अंचीदेवी बंसल ने दान की 165 गज भूमि
नगर में नौवें श्याम जागरण के समापन उपरांत मित्र मंडल के पास मात्र 7-8 हजार की छोटी सी धनराशि ही शेष बची थी और फिर मंडल के सदस्यों ने राय ली कि नगर में भी श्याम बाबा का कोई स्थान बन जाए तो बात बन जाएगी। बस फिर क्या था कि विचार आने की देर थी कि श्याम बाबा की भक्तों पर अपार कृपा हुई। जुलाई 2005 के श्याम जागरण के तुरंत बाद नगर में मंदिर निर्माण के लिए श्रीमति अंचीदेवी बंसल ने अपने स्वर्गीय पति ला. नौरंग राय बंसल की स्मृति में अप्रोच रोड स्थित 165 गज भूमि श्री श्याम मित्र मंडल को दान में दे दी। भूमि मिलने के बाद मित्र मंडल ने जनवरी 2006 में बाबा श्याम का सहारा लेकर मंदिर निर्माण के कार्य का श्री गणेश कर दिया।
श्याम मंदिर के लिए ऐसे हुआ निधि संग्रहण मंदिर निर्माण के कार्य प्रारंभ होते ही श्याम मित्र मंडल इकाई ने लगातार निधि संग्रह के लिए समय लगाया। यहां तक कि इकाई पूरी टीम के साथ नेपाल, सिलीगुड़ी, कोलकाता, दिल्ली, ऐलनाबाद आदि चारों तरफ के श्याम दीवानों से मिले और उन्हें अपनी भावना से अवगत कराया। मंदिर के लिए जहां भी भक्तों ने झोलियां फैलाई वहीं पर आशा से कहीं अधिक दान राशि मिली। चार साल के अर्से में श्रद्धालुओं की मेहनत और बाबा के कार्य के प्रति श्रद्धा का जीता जागता उदाहरण 2010 में खाटू के श्याम बाबा का भव्य मंदिर श्रद्धालुओं के सामने खड़ा हो गया। 9 फरवरी 2010 को श्याम प्रतिमा की धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अब श्याम दीवानों को कहीं और नहीं बल्कि अपनी मस्ती मंदिर परिसर में श्याम बाबा के चरणों में बैठ कर पूरी करने का अवसर मिल रहा है।
श्याम मंदिर की विशेषता पर एक नजरभव्य एवं पवित्र श्री श्याम प्रतिमा स्थल के पीछे की तरफ बाबा के साक्षात चरण चिन्हों के दर्शन होते हैं। यह मान्यता है कि ये चरण चिन्ह श्याम बाबा ने स्वयं मंदिर में प्रवेश करके प्रदान किए हैं। श्याम मित्र मंडल के प्रधान मोहन सोनी ने बताया कि जब श्याम मंदिर के निर्माण का काम चल रहा था तो उसके बाद कुछ निर्माण सामग्री व अन्य सामान मंदिर के पीछे की ओर रखा गया था। जब सफाई करते हुए कुछ दिनों बाद उस सामान को वहां से हटाया गया तो उस स्थान पर चरणों के निशान पाए गए। जिसमें एक निशान अंदर आने का और 2 निशान बाहर जाने के दिखाई दिए। एक संत ने बताया कि ये पैरों के निशान साक्षात स्वयं श्याम बाबा के हैं। बाबा ने मंदिर में अपनी उपस्थिति कर दी है। इसके बाद मंदिर में आस्था बढ़ती गई।
24वां श्याम जागरण महोत्सव 21 मार्च कोअग्रवाल सेवा सदन में आगामी 21 मार्च 2021 को श्री श्याम मित्र मंडल एवं श्याम मंदिर कमेटी के तत्वावधान में 24वां श्री श्याम जागरण महोत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगारसजित दरबार अलंकृत किया जाएगा। इसमें बाबा श्याम का गुणगान करने के लिए गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से प्रसिद्ध भजन गायक रामकुमार लक्खा, कोटा राजस्थान से गायिका ट्विंकल शर्मा, कानपुर उत्तर प्रदेश से गायक सुरजीत अलबेला और हिसार से विजेंद्र आर्ट ग्रुप के झांकी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से जागरण महोत्सव में समां बांधेंगे। वहीं,जागरण महोत्सव में श्री श्याम बाबा की ज्योत प्रज्जलन, तिलक, छत्र और ध्वजारोहण का भी आयोजन किया जाएगा और श्याम बाबा का भंडारा भी लगाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें