Move to Jagran APP

बचपन से सुना है मालिक तूं हमारा है..

संवाद सहयोगी, हांसी : बचपन से सुना है मालिक तूं हमारा है, बस तेरा सहारा है, बस तेरा सहा

By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jun 2018 08:58 PM (IST)
Hero Image
बचपन से सुना है मालिक तूं हमारा है..

संवाद सहयोगी, हांसी : बचपन से सुना है मालिक तूं हमारा है, बस तेरा सहारा है, बस तेरा सहारा है। ये उद्गार स्थानीय पीसीएसडी स्कूल के प्रांगण में शनिवार रात को 48वें श्री श्याम महोत्सव के अवसर पर जयपुर से आई प्रसिद्ध भजन गायक उमा लहरी ने अपने भजनों के माध्यम से व्यक्त किये। जागरण में चंडीगढ़ व फतेहाबाद से आये भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण समारोह के प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन सेठी मुख्य अतिथि थे व अध्यक्षता युवा भाजपा नेता मनीष ¨सगला ने की। श्याम भक्त स्व. मदन नाथ के पुत्र मास्टर केशव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनीष ¨सगला ने श्री श्याम मित्र मंडल व श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा रचित सांवरिया नामक पुस्तक का विमोचन किया। समारोह में भजन गायक चंडीगढ़ से आए कन्हैया मितल, जयपुर की उमा भारती, फतेहाबाद के अनिल व रजनीश तथा कोलकाता के पहुंची राज पारीक के भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात श्याम रंग में रंगकर नाचते रहे। जागरण में श्याम मित्र मंडल की तरफ से प्रधान जगदीश मित्तल ने अतिथियों व कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट व पटका पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में लगाए गये श्री श्याम बाबा का विशाल दरबार भव्य रूप से सजाया गया था और कलकत्ता से आये कलाकारों ने आकर्षक लाइटों से शहर के मुख्य बाजारों को जगमग कर दिया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश मित्तल व प्रवक्ता राहुल जैन ने बताया कि रविवार शाम को राधा स्वरूपा जया किशोरी के नानी बाई रो मायरो कार्यक्रम के साथ श्री श्याम महोत्सव सम्पन्न होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।