मूसेवाला हत्याकांड: एयरफोर्स में भर्ती नहीं हुआ तो बना शूटर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में फैलाई दहशत
Siddhu Moosewala Murder Case सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य शूटर सचिन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सचिन घर से क्रेटा गाड़ी लेकर निकला था। सचिन पर जयपुर और हिसार में दर्ज हैं चार आपराधिक मामले। पहले एयरफोर्स भर्ती की तैयारी भी कर रहा था सचिन।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 05 Jul 2022 07:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भिवानी। Siddhu Moosewala Murder Case: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग में शामिल महज 23 साल का भिवानी जिले के गांव बोहल निवासी सचिन चौधरी करीब दो माह पहले अपने पिता द्वारा दिलवाई गई नई क्रेटा गाड़ी लेकर घर से गायब हुआ था।
एयर फोर्स की तैयारी कर रहा सचिन इस गैंग के संपर्क में कब आया इसे लेकर परिवार वालों से लेकर गांव वाले तक अचंभित है। दिल्ली पुलिस द्वारा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए सचिन चौधरी पर जयपुर व हिसार में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब भिवानी पुलिस भी उसकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही हैं।
गोल्डी के संपर्क में थे शूटर्स
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के शूटरों ने गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर डाली थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा रविवार को भिवानी जिले के कस्बा बवानीखेड़ा में आने वाले गांव बोहल निवासी सचिन चौधरी व उसके दूसरे साथी सोनीपत जिले के सरसा निवासी अंकित को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों ही नामी लारेंस व गोल्डी के संपर्क में थे। इन दोनों के निशाने अचूक थे। दोनों शूटरों ने मिलकर मूसेवाला पर गोलियां चलाईं।
पिता ने खरीद कर दी थी नई गाड़ी
सचिन चौधरी पढ़े लिखे परिवार से हैं। उसके पिता ने हाल ही में उसे लाखों रुपये खर्च कर नई करेटा गाड़ी खरीद कर दी थी। वह गाड़ी लेकर घर से गायब हो गया था। दो माह से उसका परिवार से संपर्क टूटा हुआ था। चौंकाने वाली बात यह है कि वह करीब पांच साल से अपराध की दुनिया में था। हरियाणा, दिल्ली, पंजाब व राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे रहा था, लेकिन परिवार को भनक तक नहीं थी।
एयर फोर्स भर्ती की तैयारी कर रहा था सचिन गिरफ्तार किए गए बदमाश सचिन चौधरी के दादा कुलदीप ने बताया कि सचिन का पूरा परिवार पढ़ा लिखा है। उसके पिता अध्यापक है। चाचा व ताऊ सब बिजनेस करते हैं। सचिन अपने पिता का इकलौता बेटा है। उससे बड़ी केवल एक बहन है, जो एमए में पढ़ती है। सचिन भी एयर फोर्स की तैयारी कर रहा था। एयर फोर्स भर्ती के लिए उसने दो बार परीक्षा दी, लेकिन वह महज एक या दो अंक से पीछे रह गया। इसके बाद वह ना जाने कब इन अपराधियों के संपर्क में आया। उन्होंने कहा कि अगर उसने कोई अपराध किया है तो पूरा परिवार शर्मिंदा है। यहां तक की उसके पिता सुरेंद्र ने तो उसे मरा तक समझ लिया है।
ये है उस पर मामले दर्जथाना -------- मुकदमा नंबर --- दिनांक --- अपराध
थाना करधनी जयपुर : 524 -- 26-08-2017---- डकैती व लूट
हिसार सिविल लाइन : 789--------- 21--10--2017 ----- डकैती व अवैध हथियार
हिसार सिविल लाइन : 599 ------ 29--10--2017------ चोरी व धोखाधड़ी
हिसार सिविल लाइन : 669----------- 28-- 08-- 2017----- अपहरण व डकैती
आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा हैपुलिस द्वारा सचिन के आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ही उसकी वारदात सामने आ सकती है। इसके साथ ही भिवानी पुलिस भी इस मामले में गंभीर है। - अजीत सिंह शेखावत, एसपी भिवानी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।