प्रेम प्रसंग में बाधा बना बेटा, मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, दर्ज करवाई लापता की शिकायत
दादरी में युवके के लापता होने के मामले बड़ी खुलाया हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि बेटाप्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था इसलिए मां ने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जला दिया।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 07:53 PM (IST)
चरखी-दादरी, जागरण संवाददाता। दादरी के भिवानी-रावलधी लिंक रोड बाइपास पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में मंगलवार शाम को मिले किशोर के अधजले शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर एक कलयुगी मां ने ही अपने प्रेमी व प्रेमी के चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने बेटे के सिर पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसके प्रेमी व चचेरे भाई ने शव को खुर्दबुर्द करने के लिए बाईपास पर आरओबी के नीचे झाड़ियों में ले जाकर आग लगा दी।
22 मार्च की शाम को झाड़ियों में मिला था युवक का अधजला शवदादरी सीआइए स्टाफ टीम ने आरोपित महिला व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। दादरी के पुलिस उप अधीक्षक बली सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि 22 मार्च को दादरी के भिवानी-रावलधी लिंक रोड बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव खुर्दबुर्द करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था।
23 मार्च को आरोपित मां ने सिटी पुलिस स्टेशन में दी थी बेटे के लापता होने की शिकायत23 मार्च को जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआइ लेकर जा रही थी तब दादरी के वार्ड 19 में भगत सिंह चौक निवासी गौरव व आरती ने शव की पहचान उनके बेटे करीब 17 वर्षीय पुष्प उर्फ ऋषि के रूप में की थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम में पुष्प की हत्या की पुष्टि हुई थी।
मृतक के पिता ने जताया था शक
डीएसपी बली सिंह ने बताया कि उसके बाद मामले की जांच दादरी सीआइए इंचार्ज दिलबाग सिंह को दी गई। मामले में सीआइए इंचार्ज दिलबाग सिंह व साइबर सैल इंचार्ज संजीत कुमार ने गहनता से जांच की। जांच के दौरान मृतक पुष्प उर्फ ऋषि के पिता गौरव ने अपनी पत्नी आरती, दादरी के वार्ड 19 निवासी यासिफ उर्फ आसिफ व भिवानी जिले के गांव सुंगरपुर निवासी अलमान पर पुष्प की हत्या कर शव को जलाने का शक जाहिर किया। गौरव ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी आरती व यासीफ उर्फ आसीफ के अवैध संबंध है। उनके बेटे पुष्प उर्फ ऋषि को यह पसंद नहीं था और वह इसका विरोध करता था।
सोते समय सिर पर वार कर की पुष्प की हत्या
मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआइए टीम द्वारा वीरवार को आरोपित आरती, यासीफ उर्फ आसीफ तथा अलमान को गिरफ्तार किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपित अलमान आरोपित यासीफ उर्फ आसीफ का चचेरा भाई है। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि उक्त तीनों ने मिलकर 21 मार्च को दोपहर करीब दो बजे घर पर सो रहे पुष्प उर्फ ऋषि के सिर पर डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद यासीफ उर्फ आसीफ तथा उसका चचेरा भाई अलमान उसके शव को खुर्दबुर्द करने के लिए स्कूटी पर रखकर आरओबी के नीचे झाड़ियों में ले गए तथा वहां पर उसे जला दिया। किसी को शक न हो इसके लिए आरोपितों ने शव को पहले दोनों तरफ से प्लास्टिक के कट्टे में डाला तथा बाद में कंबल से गठड़ी बनाकर ले गए।
23 मार्च को मां ने दी लापता की शिकायत
बता दें कि उक्त आरोपित महिला आरती ने ही 23 मार्च को दादरी सिटी पुलिस थाने में अपने बेटे पुष्प उर्फ ऋषि के लापता होने की शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका बेटा पुष्प 21 मार्च से लापता है।
पहले पति की संतान था मृतक पुष्प
डीएसपी बली सिंह ने बताया कि आरोपित आरती की पहले भी शादी हो चुकी है। जिस किशोर की हत्या की गई है वह उसके पहले पति की संतान था। फिलहाल वह गौरव के साथ शादीशुदा थी। दोनों का एक और छोटा बेटा भी है। हालांकि बताया ये भी जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी फिलहाल अलग-अलग रहते थे। आरोपित आरती दादरी के बस स्टैंड रोड के समीप ही ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है।
गहनता से की जाएगी पूछताछ : डीएसपी
डीएसपी बली सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से वारदात में प्रयोग की गई एक्टिवा स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।