Move to Jagran APP

सोनाली फोगाट मौत मामले में पीए सुधीर सांगवान की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कस्‍टडी की बात फर्जी

सोनाली फोगाट के पीए सुधीर के फोन नहीं उठाने और सही से चीजें स्‍पष्‍ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोनाली की बहनों ने सीबीआई जांच की मांग की है। पीए सुधीर की भूमिका को संदिग्‍ध माना जा रहा है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 01:23 PM (IST)
Hero Image
सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान को लेकर चारों ओर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं
आनलाइन डेस्‍क, हिसार। गोवा में सोनाली फोगाट की मौत किस कारण अभी पता नहीं चल सका है। मगर शक की सुई लगतार उनके पीए की ओर घूम रही है। क्‍योंकि इसे लेकर सोनाली की दोनों बहनें सवाल उठा चुकी हैं। पीए सुधीर के फोन नहीं उठाने और सही से चीजें स्‍पष्‍ट नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोनाली की बहनों ने सीबीआई जांच की मांग की है।

सोनाली फोगाट की एक बहन रेमन ने बताया कि मौत वाली रात सोनाली की काल मेरी मां के पास आई थी। इस दौरान सोनाली ने कहा था कि मुझे खाने में कुछ गड़बड़ लग रही है। हाथ पांव सुन्‍न हो रहे हैं और तबीयत भी ठीक नहीं लग रही है। जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ कर दिया हो। इस पर मां ने सोनाली को डाक्‍टर को दिखाने के लिए कहा था।

वहीं दूसरी बहन रुकेश ने कहा कि मौत वाली रात उसके पास सोनाली ने तीन से चार फोन आया था। वह परेशान लग रही थी। सोनाली ने कहा था कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। मैनें पूछा कि क्‍या हुआ है तो उसने कहा कि मैं आकर बताऊंगी। रात उसकी परेशानी को देख हमने सुबह करीब 50 बार फोन किया मगर किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद पीए सुधीर सांगवान को फोन किया। मगर उन्‍होंने भी फोन नहीं उठाया।

आखिर में एक बार पीए ने फोन उठाया और कहा कि मैं दूसरी जगह बात करने में व्‍यस्‍त था। हार्ट अटैक से सोनाली की मौत हो गई है। बहन रुकेश ने कहा कि हमारा फोन उठाने का वक्‍त भी नहीं मिला। हमसे पहले बात करनी चाहिए थी, दूसरे लोगों से कैसे बात कर रहे थे। इस पर सुधीर कुछ स्‍पष्‍ट जवाब नहीं दे पाया।

दोनों बहनों के बयान और भाई की भी सोनाली के पीए पर उठ रही अंगुली को लेकर जांच में शक की सुई सुधीर सांगवान की ओर घूमने लगी है। सुधीर सांगवान बीते करीब चार से पांच साल से सोनाली फोगाट से जुड़े हुए हैं और उनका सारा काम वही संभालते हैं। सुधीर सांगवान से गोवा की पुलिस भी बातचीत भी कर रही है।

पीए को कस्‍टडी में लेने की बात सही नहीं

हाल में ही सोशल मीडिया पर पीए सुधीर को गोवा पुलिस की ओर से कस्‍टडी में लेने की बात सामने आई, मगर इसे गोवा पुलिस ने नकार दिया है। डीएसपी दलवी ने कहा कि ऐसा नहीं है। हम इस मामले में जांच कर रहे हैं। अभी तक सुधीर को कस्‍टडी में नहीं लिया गया है। वायरल खबर सही नहीं है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।