छठ पूजा के लिए हिसार से चलाई गई स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस में कम नहीं हो रही भीड़; जनरल डिब्बे बढ़ाने की मांग
छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार सजने लगे हैं और घरों में साफ-सफाई और सजावट हो रही है। छठ पूजा के लिए हिसार से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। गोरखधाम एक्सप्रेस में भीड़ के कारण वेटिंग खत्म कर दी गई है। जिसके बाद लोग जरनल डिब्बे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। छठ पूजा का महापर्व 5 नवंबर से शुरू हो रहा है।
जागरण संवाददाता, हिसार। छठ मैया की पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। एक तरफ बाजार सजना शुरू हो गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ घरों में साफ-सफाई एवं सजावट की जा रही है।
बाजारों में खरीदारी शुरू हो गई है। शहर में भी पूर्वांचल समाज के काफी लोग रहते हैं। इसके अलावा पूर्वांचल समाज के काफी लोग यहां फसल कटाई या मजदूरी के लिए आए हुए हैं, जो वापस अपने घर की ओर रवाना शुरू हो गए हैं।
छठ पूजा के लिए चलाई स्पेशल हिसार-पुणे ट्रेन
आस्था का महापर्व छठ पूजा मनाने के लिए उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोग अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। जिससे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यात्रियों की मंगलमय यात्रा के लिए रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें: छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेनछठ पूजा के लिए रविवार सुबह 5:50 बजे हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन चलाई गई। सुबह 5:50 बजे यह ट्रेन हिसार से पुणे के लिए रवाना हुई। यह पुणे में हड़पसर तक चलेगी। पहले दिन 200 से अधिक यात्रियों ने इसमें सफर किया।
गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे बढ़ाने की मांग
इसके साथ ही बठिंडा से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में भी रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली। भीड़ के कारण रेलवे की ओर से वेटिंग भी खत्म कर दी गई है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। कई यात्री गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल डिब्बों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।लोक आस्था का छठ महापर्व 5 नवंबर को प्रात: नहाय खाय के साथ शुरू हो जाएगा। अनुष्ठान के दूसरे दिन 6 नवंबर को खरना करेंगे। 7 नवंबर को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को त्रिवेणी के जल से अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवंबर को प्रात: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। शहर में जिंदल पार्क मिल गेट, सातरोड पुल, तोशाम रोड, आजाद नगर रोड बालसमंद माइनर सहित अन्य जगह पर छठ पूजा होती है। वहीं, पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वावधान में जिंदल पार्क मिल गेट स्थित जिंदल सरोवर में चार दिवसीय छठ महापर्व का आयोजन किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।