Move to Jagran APP

सोनाली फोगाट ने कला परिषद करवाई थी सुधीर सांगवान की इंट्री, सुखविंदर भी हलोपा से मांग चुका है टिकट

सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान की मुलाकात हरियाणा कला परिषद के हिसार जोन का औपचारिक मुख्य सलाहकार बनने से पहले हो चुकी थी। सोनाली ने ही कला परिषद में औपचारिक एंट्री करवाई थी। वहीं सुखविंदर ने भिवानी जिले की किसी सीट से हलोपा की टिकट भी मांगी थी।

By Naveen DalalEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 12:50 PM (IST)
Hero Image
सोनाली ने हरियाणा कला परिषद के हिसार जोन का औपचारिक मुख्य सलाहकार बनवाया था।
फतेहाबाद, अमित रूखाया। सोनाली फोगाट की हत्या मामले में फंसे उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को लेकर अब तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुधीर सांगवान हरियाणा कला परिषद के हिसार जोन का औपचारिक मुख्य सलाहकार भी था। अभी तक लोग उन्हें सिर्फ सोनाली के पीए के रूप में ही जानते हैं। लेकिन कला परिषद में सुधीर सांगवान की इंट्री सोनाली फोगाट ने ही करवाई थी।

सूत्रों की मानें तो सुधीर सांगवान इससे काफी समय पहले ही सोनाली फोगाट के साथ जुड़ गया था, लेकिन कला परिषद में औपचारिक इंट्री के बाद वो सोनाली के साथ रहने लगा हमेशा। बताया गया है कि सुधीर सांगवान सोनीपत जिले के बरोदा हलके के गांव नूरनखेड़ा गांव का रहने वाला है और आजकल इनकी पत्नी रोहतक में अध्यापन का कार्य करती है। इसके अलावा सुधीर सांगवान ने मुर्गीपालन का बिजनेेस भी शुरू किया था, लेकिन इस काम में उसे काफी नुक्सान उठाना पड़ा था।

बताया गया है कि इस बिजनेस में नुक्सान के चलते वो आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गया था, लेकिन सोनाली के संपर्क में आने के बाद वो आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुआ है। बताया गया है कि लाबिंग में भी सुधीर सांगवान काफी मजबूत था और इसी लाइजनिंग पावर के चलते वो प्रदेश के कई नेताओं व उद्योगपतियों के साथ भी संबंध बनाने में कामयाब हुआ था। लेकिन सोनाली फोगाट के साथ आने के बाद वो पूरी तरह से सोनाली का ही काम देखने लग गया था।

सुखविंद्र ने 2014 में हलोपा से मांगा था भिवानी जिले से टिकट

सोनाली फोगाट मर्डर केस में फंसे दूसरे आरोपित सुखविंदर के सिरसा विधायक गोपाल कांडा से संबंध की जानकारी सामने आई थी। सूत्रों की मानें तो सुखविंदर साल 2014 में गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा से जुड़ा था और उसने उस दौरान भिवानी जिले की किसी सीट से हलोपा की टिकट भी मांगी थी। हालांकि उसे हलोपा की टिकट नहीं मिली थी।

बीते दिनों इस मामले में गोपाल कांडा का नाम उछलने के बाद कांडा बंधुओं की ओर से बयान में कहा गया था कि पिछले आठ सालों से उनकी सुखविंदर के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने इस मामले में सुखविंदर को गोपाल कांडा का सपोर्ट मिलने के आरोप लगाए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।