Move to Jagran APP

रोहतक में एलिवेटेड रेल ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, कल किया जाएगा ट्रायल

रविवार को दिल्ली से रेलवे के अधिकारियों की टीम विशेष ट्रेन से रोहतक पहुंचेगी। ट्रायल के दौरान स्पीड रन इलेक्ट्रिक और ट्रोली समेत अन्य कई बिंदुओं को लेकर ट्रैक को जांचा जाएगा। रेलवे के अलग-अलग विभागों की टीम के एक्सपर्ट ट्रैक की गुणवत्ता से लेकर उसकी अन्य जांच करेंगे।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 03:30 PM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 03:30 PM (IST)
एलिवेटेड ट्रैक पर अगस्त माह में पहली बार 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी।

हिसार/रोहतक, जेएनएन। ड्रीम प्रोजेक्ट रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के फाइनल ट्रायल को लेकर मंजूरी मिल गई है। रविवार को दिल्ली से रेलवे के अधिकारियों की टीम विशेष ट्रेन से रोहतक पहुंचेगी। इसके बाद सुबह नौ बजे से लेकर शाम करीब साढ़े छह बजे तक ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के दौरान स्पीड रन, इलेक्ट्रिक और ट्रोली समेत अन्य कई बिंदुओं को लेकर ट्रैक को जांचा जाएगा।

अधिकारियों की विशेष ट्रेन को ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। रेलवे के अलग-अलग विभागों की टीम के एक्सपर्ट ट्रैक की गुणवत्ता से लेकर उसकी अन्य जांच करेंगे। बता दें कि रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का यह आखिरी ट्रायल होगा, जिसके बाद इसके उद्घाटन को भी हरी झंडी मिल जाएगी। तैयारी चल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का उद्घाटन करेेंगे। 

इतने बजट में तैयार हुआ ट्रैक 

रोहतक-पानीपत रेलवे लाइन पर करीब 350 करोड़ के बजट से करीब चार किलोमीटर लंबे रेलवे एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण कराया गया है। प्रोजेक्ट को 2017 में मंजूरी मिली थी और 2018 में काम शुरू कर दिया गया था। एलिवेटेड ट्रैक के शुरू होने के बाद पुरानी रेल पटरियों को हटाया जाएगा। दोनों तरफ 20 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा। सेक्टर-6 स्थित रेलवे ओवर ब्रिज तक नया बस अड्डा रोड, सोनीपत रोड, बजरंग भवन, गांधी कैंप, डबल फाटक से काठ मंडी से रेलवे स्टेशन तक छह किमी सड़क का निर्माण होगा। सड़क 24 फीट चौड़ी और तीन-तीन फीट दोनों तरफ फुटपाथ होंगे। दूसरी सड़क बजरंग भवन फाटक से डबल फाटक तक 21 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी। एलिवेटेड ट्रैक पर अगस्त माह में पहली बार 21 डिब्बों वाली मालगाड़ी ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी। पिछले माह भी ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन को दौड़ाया गया था।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः रोहतक में अनोखा फर्जीवाड़ा, पांच साल सरपंच रही लक्ष्मी, भेद खुला तो निकली चंदा

यह भी पढ़ेंः Kisan Andolan: कोरोना के कहर पर आंदोलनकारियों के अजीबो-गरीब बोल, मंच से महामारी को बता रहे साजिश

यह भी पढ़ेंः Haryana Budget 2021: भिवानी में तैयार होंगे पायलट, फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल बनाएगी सरकार

यह भी पढ़ेंः Haryana Budget 2021: स्मार्ट सिटी हिसार को मिलीं कई सौगात, बेहतर सुविधाओं के साथ मिलेंगे रोजगार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.