Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hisar: जीजेयू में अब शुरू होंगे दस नए कोर्स, नौ ऑनलाइन प्रोग्राम के साथ पार्ट टाइम कर सकेंगे पीएचडी; पढ़िए पूरी खबर

Hisar News जीजेयू इस साल कई नए एकेडमिक प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इनमें 10 नए कोर्स भी शामिल हैं। साथ ही नौ ऑनलाइन प्रोग्राम भी शुरु किए जाएंगे। इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी भी शुरू होगी। यह बात कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहीं। कुलपति ने डिजिटल कैलेंडर का विमोचन भी किया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 02 Jan 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: जीजेयू में अब शुरू होंगे दस नए कोर्स। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हिसार। GJU will start 10 new courses this year जीजेयू इस वर्ष कई नए एकेडमिक प्रोग्राम आरंभ करने जा रहा है। इनमें 10 नए कोर्स भी शामिल है। साथ ही नौ ऑनलाइन प्रोग्राम भी शुरु किए जाएंगे। इसके अलावा पार्ट टाइम पीएचडी भी शुरू की जाएगी। यह बात कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहीं।

इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सहित डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, तकनीकी सलाहकार एचआरएम प्रो. संदीप राणा, डीन आफ कालेजिज प्रो. संजीव कुमार, निदेशक आउटरीच प्रो. दलबीर सिंह, निदेशक दूरस्थ शिक्षा प्रो. खुजान सिंह, उपनिदेशक जन संपर्क डा. बिजेंद्र दहिया, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक व कंसल्टेंट विमल झा उपस्थित रहे।

कैलेंडर का किया विमोचन

जीजेयू में पार्ट-टाइम पीएचडी कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। कुलपति ने डिजिटल कैलेंडर का विमोचन किया। इस माहवार कैलेंडर के क्यूआर कोड को स्कैन करके माह से संबंधित जानकारियां उपलब्ध होंगी। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ये ऑनलाइन एकेडमिक कार्यक्रम शुरू होंगे।

कुलपति ने बताया कि इनमें एमबीए जनरल, एमकाम, एमए मास कम्युनिकेशन, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमए हिंदी तथा डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस शामिल हैं।

सिविल इंजीनियरिंग विभाग की इमारत का होगा निर्माण

नए भवनों का होगा निर्माण कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने बताया कि नए भवनों का निर्माण भी इस वर्ष में किया जाएगा। शिक्षण खंड-8 का निर्माण तथा शिक्षण खंड-7 की तीसरी मंजिल बनाई जाएगी। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की इमारत तथा एक मल्टीपर्पज हाल का निर्माण किया जाएगा।

लड़कों के लिए एक और नए छात्रावास का होगा निर्माण

लड़कियों के लिए नए छात्रावास नंबर-5 तथा लड़कों के लिए एक और नए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए एक अलग से छात्रावास का निर्माण भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में नए ए-टाइप, सी-टाइप, सुपर सी-टाइप तथा डी-टाइप मकानों का निर्माण भी किया जाएगा।

नव वर्ष के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई मुख्य यजमान रहे। अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने की।

कुछ शैक्षणिक कार्यक्रमों की शाम में होंगी कक्षाएं

यह कोर्स किए जाएंगे शुरू कुलपति प्रो. नरसीराम ने बताया कि इस सत्र से पांच वर्षीय बीकाम-एमकाम इंटेग्रेटिड, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए इंटेग्रेटिड, बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस, बीएएलएलबी, बीए-बीएड, बीएससी-बीएड, एमएससी जियोग्राफी, पांच वर्षीय बीए-एमएससी जियोग्राफी इंटेग्रेटिड, डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीक्स तथा डिप्लोमा इन फार्मेसी नए एकेडमिक प्रोग्राम्स आरंभ किए जाएंगे। कुछ शैक्षणिक कार्यक्रमों की कक्षाएं सायंकालीन सत्र में लगेंगी।