Move to Jagran APP

Hisar: ठग अपना रहे ठगी नया तरीका, यूट्यूब वीडियो पर कमेंट करवाकर कर रहे धोखाधड़ी; हिसार में सामने आए तीन मामले

Hisar News हरियाणा के हिसार में ठगी के तीन मामले सामने आए हैं। प्रत्येक दिन अलग-अलग होटलों के वीडियो के लिंक भेजे जाते हैं। पहले दिन छह टास्क पूरे करने के बाद बैंक खाता में 150 रुपये डाल दिए जाते हैं। लेकिन दूसरे दिन से ठगी का सिलसिला शुरू हो जाता है। 1000 रुपये से लेकर पांच से 10 लाख तक इनवेस्ट करवाए जाते हैं।

By Subhash ChanderEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 01:57 PM (IST)
Hero Image
यूट्यूब वीडियो पर कमेंट करवाकर कर रहे धोखाधड़ी
हिसार, सुभाष चंद्र: ऑनलाइन काम देने के नाम पर हिसार में लगातार साइबर ठगी की जा रही है। साइबर ठगों का ग्रुप पहले फेसबुक पर विज्ञापन के जरिए ऑनलाइन काम देने का लालच देता है। इनसे बात करने पर साइबर ठग एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़वाते हैं। इस ग्रुप में 50 से 60 सदस्य होते हैं। ग्रुप में प्रत्येक दिन छह टास्क दिए जाते हैं।

टास्क में यूट्यूब पर कुछ होटल व रेस्टोरेंट के वीडियो देखने होते हैं और इन्हें लाइक करने व अच्छे कमेंट करने के लिए कहा जाता है। प्रत्येक दिन अलग-अलग होटलों के वीडियो के लिंक भेजे जाते हैं। पहले दिन छह टास्क पूरे करने के बाद बैंक खाता में 150 रुपये डाल दिए जाते हैं। लेकिन दूसरे दिन से ठगी का सिलसिला शुरू हो जाता है। 1000 रुपये से लेकर पांच से 10 लाख तक इनवेस्ट करवाए जाते हैं।

साइबर ठग नहीं करते रकम वापस

1000 इनवेस्ट करने पर 1300 रुपये और 2000 इनवेस्ट करने पर 2600 रुपये शुरुआत में वापिस भी दिए जाते हैं। अगर कोई 12 हजार रुपये लगाता है तो उसे 14 हजार 800 रुपये बढ़ाकर दिए जाते हैं। इसी तरह से आगे लाखों रुपए तक रकम निवेश करवाई जाती है लेकिन पांच लाख से अधिक इनवेस्ट करने पर साइबर ठग रकम को वापस नहीं करते। कोई न कोई बहाना कर टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया जाता है। हिसार में अब तक ऐसे तीन मामले आ चुके है। जिनमें करीब 32 लाख रुपये साइबर ठगों ने ठगे हैं।

केस- 1 पीएनबी बैंक की प्रबंधक से ठगे 24.10 लाख

हाल ही में गांव बाड्या ब्राहम्णान निवासी महिला से साइबर ठगों ने इस तरह से टास्क पूरे करवाने के नाम पर 24.10 लाख रुपये हड़प लिए। कविता ने 15 सितंबर को ही साइबर थाना में केस दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह शहर में पीएनबी बैंक में शाखा प्रबंधक है। 10 अप्रैल को उसके पास वाटसएप पर मैसेज आया था।

यह भी पढ़ें: Kaithal: ऑनर किलिंग का मामला, झूठी शान के लिए पिता ने की नाबालिग बेटी की हत्‍या; जानिए क्‍या है पूरा मामला

इसमें आनलाइन रुपये कमाने का लालच दिया गया था। लिखा था कि यू-टयूब चैनलों को सब्सक्राइब करना होगा। उसने उन चैनलों को सब्सक्राइब कर स्क्रीनशाट भेज दिए थे। इसके बाद उससे टेलीग्राम एप इंस्टाल करवाकर एक ग्रुप से जोड़ा गया। इस ग्रुप में चार एडमिन थे जो हर 30 से 40 मिनट में एक टास्क डालते थे। जो हर ग्रुप मैंबर को पूरा करना होता था।

बीच-बीच में प्री-पेड मिशन के नाम से भी टास्क डालते थे। जिसमें 1000 के 1300 रुपये और 2000 के 2600 रुपये, इसी तरह से अधिक रकम पर अधिक रुपये वापसी का लालच देते थे। टास्क पूरे किए तो पहले दिन खाता में 150 रुपये भी आए थे। लेकिन टास्क पूरे होने पर अगले टास्क की रकम बढ़ाते रहे। वह टास्क पूरे करती रही। कुछ दिन बाद पहली टास्क ही दो लाख 88 हजार रुपये की बताई। दूसरी टास्क छह लाख 22 हजार रुपये की बताई। उससे कुल 24 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए।

केस - 2 HTM थाना एरिया निवासी महिला ने भी करवाया साइबर ठगी का केस दर्ज

एचटीएम थाना एरिया निवासी एक अन्य महिला ने भी हाल ही में साइबर थाना में केस दर्ज करवाया। उसने पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। उसके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया था। मैसेज में आनलाइन पैसा कमाने का लालच दिया था, टेलीग्राम चैनल से जुड़वाया गया। यहां पर एक ग्रुप में टास्क दिए जाते थे। पहले दिन टास्क पूरे करने पर 150 रुपये मिले थे।

अगले दिन पांच टास्क पूरे कर लिए। जिसमें यूटयूब पर होटल के वीडियो लाइक करवाए गए, चैनल को सब्सक्राइब करवाया गया और अच्छे कमेंट करवाए गए थे। इनके स्क्रीन शाट भी मंगवाए थे। लेकिन छठा टास्क 1000 रुपये से लेकर 21 हजार 500 रुपये डालने का था, यह रुपये भी उसने डाल दिए।

यह भी पढ़ें: Haryana News: CM खट्टर की अधीक्षकों के साथ बैठक जारी, वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े सभी जिलाधिकारी

इसके बाद रुपये बढ़ाकर दिए थे। बाद में पांच लाख इनवेस्ट करवाए, लेकिन इसके बाद उसका खाता जीरो बैंलेस दिखाने लगा। इस बारे में पूछा तो टास्क सही तरीके से पूरा न होने की बात कही। इसके बाद फोन उठाना व मैसेज करना बंद कर दिया और उसे ग्रुप से भी बाहर कर दिया गया।

केस -3 हिसार के रहने वाले युवक से भी की गई ठगी

हिसार के रहने वाले एक अन्य युवक से भी इसी तरह से ठगी की गई है। युवक ने मामले में साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया है कि उससे टास्क पूरे करने के नाम पर दो लाख रुपये से अधिक की राशि ठग ली गई है। साइबर ठगों ने रुपये कमाने का लालच देकर पहले दिन छह टास्क पूरे करने पर खाता में 150 रुपये डाले थे, इसके बाद लालच बढ़ता गया।

इन मामलों में साइबर सैल की मदद लेकर जांच करवाई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। -इंस्पेक्टर प्रशांत रापड़िया, साइबर थाना, हिसार।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।