Hisar News: ट्रकों की हड़ताल का पड़ा फल-सब्जियों पर असर... दोगुना हुआ भाव, जानें क्या रहा दाम
हिट एंड रन कानून में हुए संशोधन के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर फल सब्जियों पर देखने को मिला। ट्रकों की हड़ताल से एक ही दिन में फल व सब्जियों के दामों में दुगूनी बढ़ोतरी कर दी गई। नई सब्जी मंडी में जहां फल व सब्जियों के प्रतिदिन 25 से 30 ट्रक आते थे वहीं मंगलवार को महज 15 ट्रक ही मंडी पहुंचे।
जागरण संवाददाता, हिसार। Price Affected Of Fruits & Vegetable Due To Truck Strike: हिट एंड रन कानून (Hit And Run Law) में हुए संशोधन के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का असर मंगलवार को जिले में दिखा। ट्रकों की हड़ताल से एक ही दिन में फल व सब्जियों के दामों में दुगूनी बढ़ोतरी कर दी गई।
नई सब्जी मंडी में जहां फल व सब्जियों के प्रतिदिन 25 से 30 ट्रक आते थे, वहीं मंगलवार को महज 15 ट्रक ही पहुंचे। ये भी ट्रक ड्राइवरों को अधिक रुपये देकर चोरी छिपे मंगवाए गए। जिस कारण फल व सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी कर दी गई।
पेट्रोल पंप पर भी दिखा असर
मंगलवार सुबह 7 से 8 रुपये प्रति किलो बिकने वाले आलू के दाम शाम तक 14 से 15 रुपये किलो तक पहुंच गए। टमाटर भी 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया, यहीं हाल सेब, कीवी सहित अन्य फलों का रहा। हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर भी दिखा।देर शाम तक अपने वाहनों में पेट्राेल-डीजल डलवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही हिसार व हांसी के पेट्रोल डिपो पर पेट्रोल पंपों के मालिक अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डीजल ले जाते दिखे। भीड़ के कारण पेट्रोल पंप समय से पहले ही रात 9:30 बजे के करीब ही बंद करने पड़े। हालांकि रात को ट्रक यूनियन ने हड़ताल वापिस लेने का ऐलान किया है। जिसके बाद पेट्रोल व फल सब्जियों के महंगे होने की दिक्कत जल्द दूर हो सकती है।
ट्रक-टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
संयुक्त चालक संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को ट्रक, पिकअप व ट्रैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। सभी गवर्नमेंट कालेज मैदान में एकत्रित हुए और यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। वहां उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर हिट एंड रन कानून में किए संशोधन को वापस लेने की मांग की। इससे पहले निजी बस चालकों ने भी हड़ताल की थी।नए कानून को बताया चालक व 90 प्रतिशत जनता का विरोधी
हरियाणा रोडवेज जागृति मंच ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध किया है। मंच ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस कानून को वापिस नहीं लिया गया तो हरियाणा रोडवेज जागृति मंच मजबूरीवश कोई भी ठोस निर्णय ले सकता है। जागृति मंच के हिसार डिपो प्रधान जितेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्र का नया कानून न केवल चालक विरोधी है, बल्कि देश की 90 प्रतिशत जनता का विरोधी कानून है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।