Haryana News: हांसी के मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत, ग्रामीणों की मदद से एक को बचाया गया
Haryana News ग्रामीणों ने बताया कि समय-समय पर कुएं की सफाई होती रहती थी लेकिन इस बार कई महीनों बाद सफाई हुई तो इसमें जहरीली गैस बन गई। इसी गैस के चलते दो युवकों की जान चली गई। बचाने उतरे अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आधे रास्ते में अनिल भी बेहोश होने लगा तो ग्रामीणों ने उसे ऊपर खींच लिया था।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 07 Aug 2023 05:29 AM (IST)
संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार): सिसाय बोलान गांव में शिव मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे दो लोगों की गैस चढ़ने से मौत हो गई। जयवीर (40) और सुनील (32) ने एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में जान गंवा दी। मंदिर के महंत के कहने पर जयवीर कुएं की सफाई करने के लिए उतरा था। कुएं में गैस होने के कारण उसका दम घुटने लगा तो उसने हाथ-पैर मारने शुरू किए। सुनील उसे बचाने गया तो उसका भी दम घुट गया।
बचाने गया शख्स भी हुआ बेहोश
यह देख ग्रामीणों ने रस्सा बांधकर सुनील के भाई अनिल को उन्हें ऊपर लाने के लिए कुएं में उतारा। आधे रास्ते में अनिल भी बेहोश होने लगा तो ग्रामीणों ने उसे ऊपर खींच लिया।
ग्रामीणों ने किसी तरह सुनील को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रशासनिक टीम भी सूचना मिलते ही पहुंच गई थी। इसके बाद जयवीर के शव को निकाला गया।
सफाई न होने से कुएं में बनी जहरीली गैस
ग्रामीणों ने बताया कि समय-समय पर कुएं की सफाई होती रहती थी, लेकिन इस बार कई महीनों बाद सफाई हुई तो इसमें जहरीली गैस बन गई। इसी गैस के चलते दो युवकों की जान चली गई। अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।