Move to Jagran APP

Haryana Top 5 News: मौसम ने बदला मिजाज, सेना का जवान संदिग्ध परिस्थिति में लापता, पढ़िए हरियाणा की टॉप 5 न्यूज

हरियाणा में मानसून ने धीमी रफ्तार के बाद एक बार फिर करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने 13 सितंबर से बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं अंबाला में तैनात सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सोनीपत में एक व्यापारी ने 127 करोड़ की ठगी का आरोप लगाया है। ऐसी ही टॉप 5 न्यूज यहां पढ़ें।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:38 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा की टॉप 5 न्यूज़ यहां पढ़िए
रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं बड़ी खबरें हमसे अछूती न रह जाएं। इसलिए हरियाणा राज्य की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़िए 'हरियाणा टॉप 5 न्यूज', जहां आप हरियाणा से जुड़ी हर बड़ी खबर से होंगे रूबरू...

हरियाणा में मौसम ने ली करवट, फिर सक्रिय होगा मानसून

हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। धीमी रफ्तार के बाद एक बार फिर हरियाणा में मानसून (Weather) सक्रिय हो गया है। प्रदेश में 13 सितंबर से बारिश होने की संभावना जताई है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मैसेज मिला - खुदा के पास भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद

अंबाला (Ambala) कैंट में तैनात सेना में हवलदार पवन कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। स्वजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पवन की पत्नी के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा है कि खुदा के पास भेज दिया, पाकिस्तान जिंदाबाद। बताया जा रहा है कि वह कानपुर का रहने वाला है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 

सोनीपत के व्यवसायी से 127 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, करोड़ों का लालच देकर कराया निवेश

सोनीपत (Sonipat) के व्यापारी पावेल गर्ग ने आरोप मुबंई की कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने निवेश के लालच देकर 127 करोड़ की धोखाधड़ी की बात कही है। पूरी खबर यहां पढ़ें... 

सोनाली फोगाट के भाई रिषभ पर दो बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, बीते 3 महीने में ये दूसरी बार हमला

बीजेपी नेत्री रहीं सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ बैनिवाल पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी। मिस फायरिंग होने के कारण रिषभ बाल- बाल बच गए। वहीं आरोपी रिषभ को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें... 

International Literacy Day: बेटों से आगे निकल रहीं बेटियां, साक्षरता दर में 5 फीसदी की बढ़त

साक्षरता की दौड़ में महिलाएं पुरुषों के मुकाबले काफी आगे निकल रही है। साल 2001 और 2011 के आंकड़ों की बात करें तो महिलाओं ने साक्षरता की तरफ तेजी से कदम बढ़ाए हैं, इसी का नतीजा है कि कुछ सालों में बेटियां शिक्षा क्षेत्र में टॉपर आ रही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, मनीष ग्रोवर ने बताया पूरा प्लान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।