Hisar News: भव्य और परी बिश्नोई की रिसेप्शन पार्टी आज, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल और सीएम समेत ये VVIP होंगे शामिल; देखें लिस्ट
Hisar Today News पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पोते एवं आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी का प्रतिभोज या रिसेप्शन 26 दिसंबर को आदमपुर में होगा। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल समेत कई दिग्गज राजनेता शामिल होंगे। करीब 10 हजार किलोग्राम देसी घी से खाना तैयार किया जाएगा। शाही शादी को लेकर करीब पांच एकड़ में पंडाल लगाया गया है।
जागरण संवाददाता, हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पोते एवं आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई और उनके भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी( Bhavya Chaitanya Bishnoi Wedding) का प्रतिभोज 26 दिसंबर को आदमपुर में होगा। इसमें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President Jagdeep Dhankhar) पहुंचेंगे। वह हिसार एयरपोर्ट पर उतरेंगे और उसके दोपहर करीब 12 बजे आदमपुर पहुंचेंगे।
उनके अलावा प्रतिभोज में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय(Governor Bandaru Dattatreya), मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) सहित केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री और विधायक शामिल होंगे। प्रतिभोज में पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर के 16 विधायक को भी आदमपुर में प्रतिभोज का न्यौता दिया गया हैं।
विधायक भव्य बिश्नोई के पिता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) के भाजपा में शामिल होने के बाद आदमपुर में उप चुनाव हुआ था। उसमें भव्य बिश्नोई विधायक बने थे।
उसके बाद उनकी शादी अब आइएएस परी बिश्नोई से हुई है। 22 दिसंबर को उदयपुर में दोनों ने सात फेरे लिए। 24 दिसंबर को पुष्कर में प्रतिभोज किया गया। अब 26 दिसंबर को आदमपुर में प्रतिभोज होगा।यह भी पढ़ें: Haryana School Exams 2024: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, लेट किया तो करनी पड़ेगी जेब ढीली
10 हजार किलो देसी घी से बनेगा खाना
आदमपुर ही शाही शादी में 600 टीन से ज्यादा यानी करीब 10 हजार किलोग्राम देसी घी से खाना तैयार किया जाएगा। इसमें खाने से लेकर हलवा, जलेबी, कढ़ी आदि सामान बनेगा।सुबह करीब दस बजे से शादी के प्रतिभोज में लोग आने शुरू हो जाएंगे। उनके आगमन से पहले खाने का इंतजार पूरा कर दिया जाएगा। खाना बनाने के लिए सभी कर्मचारी काम पर लगे हुए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।