Move to Jagran APP

Haryana News: जब उम्मीदवार कर रहे थे नामांकन तब अचानक बत्ती हुई गुल, फिर डीसी ने लिया ये एक्शन

हरियाणा में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत हिसार लोकसभा चुनाव के लिए जब उम्मीदवार डीसी कार्यालय में पर्चा दाखिल कर रहे थे। तभी अचानक 15 मिनट के लिए बिजली चली गई। जिसके बाद उपायुक्त ने दोषियों के खिलाफ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को बोला है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: जब उम्मीदवार कर रहे थे नामांकन तब अचानक बत्ती हुई गुल
जागरण संवाददाता, हिसार। (Haryana Lok Sabha Election 2024 Hindi News) हिसार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में शुरू हो गई है। मगर कोर्ट में पहुंचे कर्मचारियों व अधिकारियों के काम में सुबह करीब 11 बजे बिजली गुल होने से बाधा आ गई। पीडब्ल्यूडी के विद्युत शाखा के कनिष्ठ अभियंता दीपेश और सहायक अभियंता सुमेर सिंह भी मौके पर नहीं मिले।

15 से 20 मिनट बाद बिजली सप्लाई शुरू

करीब 15 से 20 मिनट बाद जब बिजली सप्लाई शुरू हुई तो राहत की सांस ली। इससे पहले भी एक घटनाक्रम होने पर दोनों की तरफ से गलत जानकारी दी गई थी। इस पर उपायुक्त ने दोनों के खिलाफ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।

 व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लगाई थी दो अधिकारियों की ड्यूटी

जिला निर्वाचन विभाग ने उक्त दोनों अधिकारियों की ड्यूटी नामांकन प्रक्रिया के दौरान बिजली व्यवस्था को सही रखने की लगाई गई थी। सोमवार को जब कर्मचारी नामांकन प्रक्रिया के लिए डीसी कोर्ट में पहुंचे तो वहां बिजली व्यवस्था ठप मिली और दोनों अधिकारी मौके पर भी नहीं थे।

यह भी पढ़ें: HBSE 12th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 28 दिन में परीक्षा परिणाम तैयार; ऐसे करें चेक

उपायुक्त ने पत्र लिखकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा

इसके अलावा 27 अप्रैल को भी सहायक अभियंता का फोन नहीं मिलने पर कनिष्ठ अभियंता को कार्यालय बुलाया, जिसपर सहायक अभियंता के निजी कार्य के चलते रोहतक जाने की बात सामने आई। अधिकारियों ने जब सोमवार को सहायक अभियंता से उस बात का भी जवाब मांगा तो वह अलग मिली। अब उपायुक्त ने पत्र लिखकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है।

यह भी पढे़ें: HBSE 12th Result 2024: रिकॉर्ड समय में 12वीं का रिजल्ट आउट, पास परसेंटेज में महेन्द्रगढ़ टॉप तो ये जिला रहा फिसड्डी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।