हिसार में क्यों बढ़े इतने कोरोना मरीज, जानें मुख्य 4 कारण, लापरवाही पड़ सकती है भारी
जिले में कोरोना के कुल 4688 मामले हैं। यह जिले की 17 लाख 50 हजार की आबादी का 0.25 फीसद है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 10:18 AM (IST)
हिसार [सुभाष चंद्र] जून माह से लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके लोग नियमों की पालना को लेकर गंभीर नहीं हैं। लापरवाही का ही नतीजा है कि पिछले एक सप्ताह मे जिले में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 17 दिन में 24 मौतें भी हुई हैं।
जिले में शुरुआती एक हजार मामले मिलने मे 3 फरवरी से 3 अगस्त यानि 7 महीने लग गए थे। अगस्त में कोरोना के मामले दोगुनी तेजी से बढ़े। अगस्त के सिर्फ 25 दिनों में जिले में एक हजार मामले आए। वहीं सितंबर में तो संक्रमण ने और तेजी पकड़ी, सिर्फ 11 दिन में एक हजार मामले और बढ़ गए। वहीं इसके बाद अगले एक हजार केस आने में सिर्फ 7 दिन का समय लगा। अब जिले में कोरोना के कुल 4688 मामले हैं। यह जिले की 17 लाख 50 हजार की आबादी का 0.25 फीसद है। जिले की आबादी के अनुसार कोरोना रिपोर्ट
जिले की आबादी - 17 लाख 50 हजारकुल कोरोना केस - 4539 - आबादी का 0.25 फीसद
कुल सैंपल - 85104 - आबादी का 4.86 फीसदकुल मौत - 40 - आबादी का 0.002 फीसदकुल स्वस्थ - 3190 - रिकवरी रेट 70.31 फीसदजिले में कोरोना के आंकड़े -महीना - कोरोना के केसमार्च - 01अप्रैल - 01 1 मई - 041 जून - 531 जुलाई - 232
1 अगस्त - 9661 सितंबर - 244218 सितंबर - 453719 सितंबर - 4688 हिसार में कोरोना का पहला मामला सामने आया - 31 मार्चजिले में प्रति एक हजार मामले - अगले एक हजार कब जुड़े - कितने दिन में एक हजार मामले आएपहले एक हजार मामले आए - 3 अगस्त - 193 दिन (21 फरवरी से 3 अगस्त)दूसरे एक हजार मामले आए - 27 अगस्त - सिर्फ 25 दिन में
तीसरे एक हजार मामले आए - 7 ङ्क्षसतबर - सिर्फ 11 दिन में कोरोना से मौत के आंकड़े -जिले में कोरोना से पहली मौत - 23 अप्रैल1 मई - 011 जून - 011 जुलाई - 071 अगस्त - 101 सितंबर - 1618 सितंबर - 4019 सितंबर- 41जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे की चार बड़ी वजह
दूसरे जिलों से आने वालों पर रोक ना लगना जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे का सबसे बड़ा कारण बाहरी जिलों से आने वाले लोगों पर रोक ना लगना है। जिसके चलते जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े। जिले में शुरुआती 500 केस में अधिकतर जिले से बाहर से आए लोगों के थे।शादी समारोह में नियम से अधिक लोगों का एकत्रित होनाडोगरान मोहल्ला में एक शादी समारोह में नियमों से अधिक लोग एकत्रित हुए। जिससे हिसार समेत हांसी, सिरसा, फतेहाबाद, राजस्थान तक के लोग शामिल हुए। इस शादी में शामिल करीब 140 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इससे जिले में जुलाई महीने में संक्रमण के केस बढ़े।
मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के नियमों को तोडऩाबस स्टेंड, बसों में, बाजारों में और सरकारी कार्यालय जैसे हाउस टेक्स ब्रांच और ई-दिशा केंद्र सहित सरकारी व निजी अस्पतालों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो रहा। वहीं कोरोना से बचने के लिए बनाए गए नियम मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग नहीं किया जा रहा।कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों का सैंपलिंग से बचना -
जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे का एक और बड़ा कारण यह है कि यदि कोई कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसके संपर्क में आए लोग सैंपलिंग से बच रहे हैं, जिसके चलते संक्रमण फैल रहा है। शहर की एक निजी मिल में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक वर्कर के पॉजिटिव मिलने पर भी साथी कर्मचारियों ने कोरोना का सैंपल नहीं करवाया।----जिले में कोरोना संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए सैंपलिंग बढ़ाई गई है। जिससे कोरोना की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगेगा। इसके साथ-साथ हेल्थ वर्करों से सर्वे शुरू करवाया गया है। जिससे कोरोना मरीजों के बारे में पता लगाकर संक्रमण पर काबू पाया जाएगा।- डा. प्रियंका सोनी, उपायुक्त, हिसार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।