रोहतक में महिला ने पहले लगाया दुष्कर्म का आरोप, फिर किया छह लाख में समझौता, रकम लेती गिरफ्तार
दुकानदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को एक अधिवक्ता के मुंशी के साथ 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। महिला ने दुकानदार से छह लाख रुपये में समझौता किया था। एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये देने के लिए पहुंचा था।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Jul 2021 09:56 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रोहतक : रोहतक में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है। यहां किला रोड स्थित दुकानदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला को एक अधिवक्ता के मुंशी के साथ 50 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। महिला ने दुकानदार से छह लाख रुपये में समझौता किया था। एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये देने के लिए पहुंचा था। योजनाबद्ध तरीके से महिला और मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है। समझौते के नाम पर छह लाख देने की बात हुई थी, मगर पोल पट्टी खुल गई।
यह था मामलामूलरूप से दिल्ली की रहने वाली एक महिला काफी दिनों से अपने बच्चों के साथ शहर की एक कालोनी में रहती है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि छह जुलाई को वह किला रोड स्थित एक दुकान से बच्चों के कपड़े खरीदकर लायी थी। दूसरी दिन कपड़ों को बदलने के लिए पहुंची। आरोप है कि वहां पर दुकानदार उसे दुकान के अंदर ले गया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इस तरह आयी पुलिस के शिकंजे मेंकेस दर्ज होने के बाद डीएसपी सुशीला ने दुकान पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। मौका पर जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि यहां पर दुष्कर्म नहीं हो सकता और मामला झूठा हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित दुकानदार से भी इस बारे में गहनता से पूछताछ की। बाद में पीड़िता ने दुकानदार से संपर्क किया और समझौते के नाम पर छह लाख रुपये मांगे। दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दुकानदार और उसके भाई को हुडा सिटी पार्क पर भेजा, जहां पर शिकायत करने वाली महिला एक अधिवक्ता के मुंशी के साथ आयी हुई थी।
दुकानदार ने महिला को 50 हजार रुपये दिए और कहा कि कुछ देर बाद बाकी रकम भी आ जाएगी। इसी बीच पुलिस ने वहां पर छापेमारी कर महिला और मुंशी को मौके पर ही रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सुशीला ने बताया कि दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर महिला और मुंशी उक्त दुकानदार को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठना चाहते थे। दुकानदार पर दर्ज हुए केस को खत्म किया जाएगा। जबकि इन दोनों आरोपितों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।