Move to Jagran APP

झज्जर के बेटे ने बनाया एशिया के सबसे तेज तैराक होने का रिकार्ड, जीत चुके 20 नेशनल गोल्ड मेडल

स्वीमिंग पुल में प्रैक्टिस कर चुके गांव दूबलधन निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मंजीत तैराक ने अपनी टीम के साथ 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर लंबी नॉर्थ चैनल पार किया है। मंजीत की टीम में कुल 6 खिलाड़ियों में से 3 दिव्यांग हैं।

By JagranEdited By: Manoj KumarUpdated: Sun, 25 Sep 2022 11:57 AM (IST)
Hero Image
नार्थ चैनल पार करने वाले मंजीत हरियाणा का पहले खिलाड़ी बने हैं
संवाद सूत्र, बेरी : बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के स्वीमिंग पुल में प्रैक्टिस कर चुके गांव दूबलधन निवासी दिव्यांग खिलाड़ी मंजीत तैराक ने अपनी टीम के साथ 14 घंटे 39 मिनट में 36 किलोमीटर लंबी नॉर्थ चैनल पार किया है। मंजीत की टीम में कुल 6 खिलाड़ियों में से 3 दिव्यांग हैं। नार्थ चैनल पार करने वाला मंजीत हरियाणा का पहला खिलाड़ी बने, जबकि भारत और एशिया का पहला पैरा खिलाड़ी बन गए हैं। शारीरिक रूप से असक्षम होने के बावजूद झज्जर के मंजीत ने सात समुंद्र पार सी-स्वीमिंग में कमाल कर दिखाया है।

उत्तरी आयरलैंड के धोनाधाड़ी से स्काटलैंड के पोर्ट पैट्रिक तक आयोजित इस रिले रेस में भाग लेने के लिए देश के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। इन खिलाड़ियों में हरियाणा के मंजीत कादियान, मध्यप्रदेश से सत्येंद्र लोहिया, पश्चिम बंगाल से रिमो साहा, नागपुर से जयंत कुमार, असम से एल्विश और तमिलनाडु से स्नेहन शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में मंजीत सहित कुल तीन खिलाड़ी दिव्यांग हैं।

एशिया के दिव्यांग तैराक के रूप में पहला रिकॉर्ड

अभी तक एशिया के किसी भी दिव्यांग तैराक ने 36 किलोमीटर स्वीमिंग करने का रिकॉर्ड नहीं बनाया था। लेकिन इस बार मंजीत सिंह समेत भारत के सभी खिलाड़ियों ने रिले रेस में रिकार्ड बनाकर पूरे एशिया में देश का नाम रोशन किया है। रेस के दौरान सबसे ज्यादा खतरा ठंडे पानी और समुद्री जीवों से था। आयरलैंड में समुद्र के पानी का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहता है। इससे पहले मंजीत देश के पांच अन्य पैरा तैराकों के साथ 9 घंटे 8 मिनट 39 सेकेंड में अरब सागर में 40 किलोमीटर तैरकर लिम्का बुक आफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल में 81 किलोमीटर रिवर स्वीमिंग कर चुके हैं।

अब तक 20 नेशनल गोल्ड मेडल जीते

गांव दूबलधन के साधारण किसान छाजू राम के बेटे मंजीत बीते कई साल से पैरा स्वीमिंग कर रहे हैं। मंजीत ने सी और एडवेंचर स्वीमिंग में अब तक 20 नेशनल गोल्ड मेडल जीते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।