'हाईटेंशन तार में नहीं है करंट', खेत से हटाने पर 37 वर्षीय किसान की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से 2 बच्चे अनाथ
हरियाणा के साल्हावास में एक किसान की टूटी हुई हाईटेंशन बिजली तार को उठाते समय करंट लगने से मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। किसान ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत की थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सूत्र, साल्हावास। क्षेत्र के गांव भूरावास में खेत से टूटी हुई हाइटेंशन बिजली तार को उठाते हुए करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। जिसकी पहचान झज्जर के गांव भूरावास निवासी किसान संदीप (37) पुत्र विद्यानंद के रूप में हुई है। संदीप शादीशुदा था, उसे एक सात साल की बेटी व दो साल का बेटा है।
स्वजनों का आरोप है कि यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है, क्योंकि काफी दिनों से हाइटेंशन बिजली का तार टूटा हुआ था। जिसे खेत से हटाने के लिए किसान ने काफी बार बिजली विभाग को शिकायत भी की थी। लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया।
लाइनमैन बोला- टूटे तार में नहीं है करंट
इधर, खेत में पककर तैयार धान की फसल को काटने के लिए मशीन बुलाई गई थी। किसान ने शाम करीब पांच बजे फोन पर लाइनमेन से भी बिजली तार हटाने की गुजारिश की थी। तब लाइनमैन ने किसान को कहा कि टूटे हुए तार में करंट नहीं है। वह स्वयं भी उसे हटा सकता है।यह सुनकर किसान बिजली तार को अपने हाथ में पकड़कर उसे खेत से निकालने का प्रयत्न कर रहा था, तो उसी दौरान उसे जोरदार करंट लग गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जांच के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
अस्पताल में आए स्वजनों ने बताया कि संदीप के पिता आर्मी से सेवानिवृत्त थे, जिनकी 2006 में हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है। परिवार को संभालने का भार संदीप के कंधों पर ही था। एकाएक हुए इस हादसे से परिवार में मातम पसरा हुआ है।परिवार के सदस्यों ने लाइनमैन उपदेश, जेई, बिजली विभाग के एसडीओ व एक्सईएन पर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से इस हादसे में मुआवजे की भी मांग उठाई है। जांच अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भूरावास गांव में एक किसान की टूटे हुए बिजली तार को उठाते समय करंट लगने से मौत हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शवगृह भिजवाया। मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। इधर, कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।