Nafe Singh Murder: सिर्फ एक कॉल और फंस गए आरोपी.... लंदन से कपिल सांगवान को लाएंगे भारत; SP अर्पित जैन ने किए कई खुलासे
नफे सिंह राठी हत्याकांड में एसटीएफ हरियाणा झज्जर पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी सचिन और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया है। ये रेवाड़ी से गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई होते हुए हमलावर गोवा पहुंचे थे। वहीं एसपी अर्पित जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस हत्याकांड से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
जागरण संवाददाता, झज्जर। एसटीएफ हरियाणा, झज्जर पुलिस व दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस ने नांगलोई निवासी सचिन उर्फ सौरव व आशीष को गिरफ्तार किया है। दोनों को गोवा से पकड़ा गया है। एसपी अर्पित जैन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया गया है। आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
विदेश की आईपी भी मिले- एसपी
हत्याकांड का राजफाश करने में सबसे अहम पहलू वह कॉल रही, जो बराही गांव के पास हमलावर किसी से फोन पर बात कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में आगे बैठा हमलावर किसी से कॉल करता हुआ दिखाई दे रहा है। एसटीएफ प्रभारी वसीम अकरम ने बताया कि हमें इन अपराधियों से बातचीत में विदेश की आईपी भी मिले हैं। नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder Case) में शामिल हमलावर पकड़े गए हैं।
फरीदाबाद मर्डर में भी शामिल थे अतुल और नकुल
30 जनवरी को फरीदाबाद में हुए मर्डर में भी इसी गैंग के सदस्य अतुल व नकुल शामिल थे। अब तक की गई छानबीन में कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का मामला ही सामने आया है। उसी के दिशा निर्देश पर ये हमलावर जा रहे थे। रेवाड़ी से गुजरात के अहमदाबाद और मुंबई होते हुए हमलावर गोवा पहुंचे थे। उनका खर्च भी गैंग की ओर से ही वहन किया जा रहा था।सचिन और आशीष का काफी कमजोर है बैकग्राउंड
एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सचिन निवासी नांगलोई दिल्ली की प्राथमिक जांच में सामने आया कि उसके खिलाफ दिल्ली में लूटपाट की दो वारदातों के अलावा सोनीपत में अवैध हथियार के संबंध में एक आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपी सचिन के पिताजी सब्जी बेचने का काम करते हैं और सचिन ने नवमी क्लास तक पढ़ाई की हुई है।आरोपी आशीष निवासी नांगलोई के पिताजी की मौत हो चुकी है। वह आठवीं क्लास तक पढ़ा हुआ है। आरोपी आशीष पर लड़ाई झगड़े के अपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें; हरियाणा में फिर अंधाधुंध फायरिंग, कंवारी के सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या; 2023 में भी हो चुका था हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।