बाल महोत्सव 2020 के तहत आवेदन करने को जिला प्रदेश में अव्वल
-प्रदेश 431956 प्रतिभागियों में से 43451 झज्जर जिले से पलवल 4283 प्रतिभागियों के साथ फिसड्डी
By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 Nov 2020 06:50 AM (IST)
-प्रदेश 431956 प्रतिभागियों में से 43451 झज्जर जिले से, पलवल 4283 प्रतिभागियों के साथ फिसड्डी जागरण संवाददाता,झज्जर :
कोरोना महामारी के चलते आयोजित किए ऑनलाइन बाल महोत्सव-2020 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में झज्जर जिला अव्वल रहा। प्रदेश में जहां बाल महोत्सव के तहत प्रदेशभर में कुल 4 लाख 31 हजार 956 प्रतिभागियों ने आवेदन किए हैं। इनके प्रति बच्चों का भी काफी रूझान देखने को मिला। जिसके तहत बच्चों ने अपने प्रतिभाओं का परिचय दिया। बाल महोत्सव में 23 अलग-अलग स्पर्धाएं थी। जिनमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फोटो या वीडियो अपलोड करनी थी। बाल महोत्सव के तहत आवेदन करने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर देंखे तो झज्जर में सबसे अधिक आवेदन आए हैं। झज्जर 43 हजार 451 के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। वहीं सिरसा 38 हजार 169 प्रतिभागियों के साथ दूसरे व 37 हजार 379 प्रतिभागियों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पलवल जिला सबसे फिसड्डी है। पलवल में सबसे कम आवेदन 4 हजार 283 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। प्रदेश में आए आवेदनों के 10 फीसद आवेदन झज्जर जिले से आए हैं और मात्र एक फीसद आवेदन पलवल जिले से आए हैं। 16-20 नवंबर के बीच विजेता बच्चे होंगे सम्मानित बॉक्स :
बाल महोत्सव 2020 के तहत जिला स्तरीय विजेताओं को सम्मानित करने के लिए 16 नवंबर से 20 नवंबर का समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि के अनुसार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। बाल महोत्सव के जिलास्तरीय आवेदन बॉक्स :
जिला आवेदन झज्जर 43451 सिरसा 38169 हिसार 37379 करनाल 34308 फतेहाबाद 29309 यमुनानगर 24917 रेवाड़ी 23793 नारनौल 18113 मेवात 16773 अंबाला 16465 पंचकूला 15302 जींद 15286 फरीदाबाद 15037 सोनीपत 14213 गुरुग्राम 13654 रोहतक 13163 कुरुक्षेत्र 12905 पानीपत 12648 भिवानी 11760 दादरी 10637 कैथल 10391 पलवल 4283 कुल 431956 -उपायुक्त जितेंद्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव-2020 में झज्जर के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिसमें 43451 प्रतिभागियों के साथ झज्जर जिला प्रदेश में अव्वल रहा। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा में भी निखार आता है। पूरी टीम ने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। ओम प्रकाश बिबयान, जिला बाल कल्याण अधिकारी, झज्जर।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।