Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jhajjar News: बेरी में पीट-पीट कर हुई ड्राइवर की हत्या, कपड़ा बांधकर गली के बीच छोड़ा शव; चार के खिलाफ मामला दर्ज

बेरी के हिंदयान पाना में एक ड्राइवर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार शाम घर से घूमने की बात कहकर रविन निकला था। रात के समय में उन्हें उसका शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुईं। कस्बा के जयराम आश्रम के पीछे के एरिया में शव मिला।

By Amit Popli Edited By: Deepak Saxena Updated: Wed, 08 May 2024 10:53 PM (IST)
Hero Image
बेरी में पीट-पीट कर हुई ड्राइवर की हत्या (प्रतीकात्मक)।

संवाद सूत्र, बेरी। क्षेत्र के हिंदयान पाना में रहने वाले एक व्यक्ति की पीटकर हत्या की गई है। कस्बा के जयराम आश्रम के पीछे की गली के बीच में खून से लथपथ पाए गए शव के हाथ-पैर कपड़े से बंधे थे। मंगलवार देर रात के इस घटनाक्रम की सूचना के बाद थाना बेरी, एफएसएल टीम सहित अन्य कई टीमों ने मौके पर पहुंचते हुए तथ्य जुटाए हैं।

मृतक की पहचान बेरी के हिन्दयान पाना निवासी रविन(44) पुत्र रामपाल के रूप में हुई है। अभी तक घटना के पीछे का कारण या अन्य विवाद स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आया है। मृतक के चाचा की शिकायत पर चार नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

इसके आधार पर आगामी जांच की जा रही है। बुधवार दोपहर बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें: Haryana News: नायब सैनी सरकार गिराने को लेकर कांग्रेस-जजपा को नहीं एक-दूसरे पर भरोसा, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

हाथ और पेट के हिस्से पर बंधा मिला कपड़ा

अस्पताल आए स्वजन ने बताया कि रविन ड्राइवर का काम करता था। जोकि मंगलवार शाम के समय घर से घूमने की बात कहकर बाहर गया था। फिर वह वापस नहीं लौटा। रात के समय में उन्हें उसका शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुईं।

जांच अधिकारी जयपान ने बताया कि रविन के चाचा रामबीर ने शिकायत दी है, कि उसके भतीजे की गांव के विजय के प्लाट पर हत्या की गई है। विजय पुत्र दरियाव, हरेन्द्र पुत्र विक्रम, बिजेन्द्र पुत्र गणपत व संकित पुत्र तेजा और अन्य व्यक्तियों ने हत्या के बाद रविन कुमार को प्लाट से घसीट कर बाहर गली में छोड़ दिया। इसके बाद वे फरार हो गए। हाथ व कमर पर पर्ना बंधा हुआ था।

कड़िया जोड़ने में जुटी पुलिस की टीम

दरअसल, जिस हालात में शव को छोड़ा गया है। उसको देखते हुए पुलिस कड़ियां जोड़ने और उसके पीछे के कारण को तलाशने में जुटी है। एक संभावना इस तरह से भी प्रतीत होती है कि संभवतया शव को ठिकाने लगाने के लिए वहां से ले जाया जा रहा हो। लेकिन किसी गतिविधि को मद्देनजर रखते हुए आरोपित ऐसा नहीं कर पाए। बहरहाल, मामले में कई आरोपित है। जिनके जद में आने के बाद होने वाली पूछताछ से कड़ियां जोड़ी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Haryana News: 'मैं वोट काटने नहीं बल्कि दो लुटेरों की रांध काटने आया हूं', अभय चौटाला ने AAP और कांग्रेस पर बोला हमला

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें