Jhajjar: पुलिस व पशु तस्करों में हुई मुठभेड़, झज्जर व सोनीपत में नाके तोड़े; घटना सीसीटीवी में हुई कैद
पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। पशु तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस सोनीपत के गांव हरसाना पहुंची थी। पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। मुठभेड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Mon, 21 Aug 2023 02:54 PM (IST)
झज्जर, जागरण संवाददाता: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
पशुओं की चोरी और तस्करी पर लगाम लगाने रविवार की रात सड़कों पर निकली झज्जर पुलिस की टीम से पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। झज्जर के भापड़ौदा से शुरू हुई यह मुठभेड़ सोनीपत के हरसाना तक पहुंच गई। तस्करों ने दो जगह नाके ताड़े।
पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पत्थर बरसाए और फायर किए। तस्कर जब घिर गए तो कैंटर से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कई राउंड फायर किए। चार तस्करों को दबाेचा गया। इनमें से एक गिरकर जख्मी हो गया। वहीं एक-दो पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है।
हिरासत में लिए गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक पुलिस जांच में जुटी थी। दरअसल, क्षेत्र से लगातार पशुओं की चोरी व तस्करी की सूचना मिलने पर झज्जर के एसपी डा. अर्पित जैन ने कई टीमें गठित की थी।
झज्जर सीआइए, आसौदा थना और एनसीबी टीमें रात को निगरानी कर रही थी। तब झज्जर के भापड़ौदा के पास कैंटर में आए पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। खरहर-भापड़ौदा रोड पर लगाया गया नाका तस्करों ने तोड़ दिया और रोहतक के सांपला फ्लाईओवर की तरफ भाग गए।
पुलिस टीमों ने पीछा किया। कैंटर में बैठे तस्करों ने पहले तो पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और बाद में फायर किए। इसमें पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। उसके बाद तस्करों ने सोनीपत के मेरठ रोड पर हनुमान चौक के पास लगा नाका भी तोड़ा डाला और वापस खरखौदा की तरफ अपने कैंटर को भगा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।