'युवराज के पास कौन सा चिराग, जिसे रगड़ कर गरीबी मिटा देगा...', हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर बरसे नायब सैनी
CM Nayab Saini in Haryana हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज बादली दौरे पर हैं। इस बीच रैली में कांग्रेस पर निशाना कसते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गरीब से तो सिर्फ वोट के लिए बात की जाती थी जब अधिकार की बात होती थी तो वे दिखाई नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का ज्यादा समय दिल्ली में बीतता था।
डिजिटल डेस्क, झज्जर। CM Nayab in Badli हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बादली क्षेत्र में रैली का आयोजन किया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गरीब से तो सिर्फ वोट के लिए बात की जाती थी। जब अधिकार की बात होती थी तो वे दिखाई नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का ज्यादा समय दिल्ली में बीतता था, उन्हें दिल्ली की चिंता होती थी।
प्रदेश इनकी कार्यशैली नहीं भूला है: नायब सैनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि दफा 4 और 6 लगाकर रिलायंस जैसी कंपनी को इन्होंने हमारी जमीन दी। उन तक उनका शेयर पहुंचाने का काम किया है। इससे गरीब, महिला, युवा सहित हर वर्ग का शोषण होता था।प्रदेश इनकी कार्यशैली को नहीं भूला। अगर एक नौकरी देनी होती थी तो पूरा ग्राम चक्कर काटने पड़ते थे। नौकरी के लिए किसी मंत्री के या सीएम के चक्कर काटने पड़ते थे।
नायब सैनी ने कहा कि आज किसी को कोई चक्कर काटने की जरूरत नहीं है और न ही किसी सीएम के पास जाना पड़ता है और न ही मंत्री के पास, बगैर खर्ची और पर्ची के नौकरी दी जाती है। युवाओं को रोजगार देने का काम हमारी सरकार ने किया है।
आलू से सोना बनाने वाली बात को लेकर बोले सैनी
नायब सैनी ने कहा कि युवराज (राहुल गांधी) ने एक बात बोली थी कि आलू से सोना बनाने की तकनीक बनाने का काम करेगा। म्हारा किसान 2 से 3 फीट तक आलू उगा देता है। इन्होंने किसान का मजाक बनाया है, आज किसान को उचित मुआवजा देकर उसका सम्मान हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather Update: किसानों पर बरसी आफत की बारिश, मंडियों में रखा अनाज भीगा; इन इलाकों में आज फिर बारिश का अलर्टउन्होंने कहा कि राजस्थान में किसानों को कर्जा माफ करने का झूठ बोला गया, किसानों को वहां बदहाली तक पहुंचाया गया। युवराज के पास कौन सा अलाद्दीन का चिराग है, जिसे रगड़ कर गरीबी मिटा देगा। साल 1970 के दशक में नारा दिया गया था था इंदिरा गांधी ने हर व्यक्ति को बरगलाने का काम किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।