हरियाणा: BJP में बगावत का सीरियल ब्लास्ट जारी, अब अमित अहलावत ने दिया इस्तीफा; निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
Haryana Election 2024 हरियाणा में बीजेपी के अंदर बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब अमित अहलावत ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाला बड़ौली को भेज दिया है। उन्होंने बेरी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। कहा कि टिकट नहीं मिलने से हमने यह कदम उठाया है।
जागरण संवाददाता, झज्जर : विधानसभा बेरी से टिकट के प्रबल दावेदार अमित अहलावत भाजपा पार्टी से बागी हो गए हैं। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने गांव डीघल की गोशाला में आयोजित पंचायत में निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है।
दरअसल, बेरी से संजय कबलाना को पार्टी की टिकट घोषित होने के बाद से वह विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। साथ ही उन्होंने रविवार को अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। ताकि, भविष्य को लेकर आगामी निर्णय लिया जा सके।
मीटिंग में विशेष तौर पर इंग्लैंड से काउंसलर रोहित अहलावत भी मौजूद रहे। उन्होंने भी पंचायत में मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि समाज और बेरी विधानसभा के लिए मजबूती से कदम उठाया जाना चाहिए।
मोहन लाल बडौली को भेज दिया इस्ततीफा
अमित अहलावत ने कहा-उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली को अपना इस्ततीफा भेज दिया है। मंगलवार को वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन के स्तर पर पात्र व्यक्ति को टिकट नहीं दी गईं। जबकि, जो दावेदार लंबे समय से इलाके में सेवा कर रहे थे, उन्हें सिरे से नजरअंदाज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: इन 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी BJP-कांग्रेस, लगाया सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला, देखिए पूरी लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।