संपूर्ण आहार-स्वस्थ परिवार : हर व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने की दिशा में बढ़ा कदम
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति तक को राशन उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाते हुए कल्याणकारी पहल की है।
झज्जर, (विज्ञप्ति): डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति तक को राशन उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचाते हुए कल्याणकारी पहल की है। डीसी पूनिया ने वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में खाद्य एवं पूर्ति विभाग की ओर से आयोजित अन्नपूर्णा उत्सव के दूसरे दिन उपस्थित लाभार्थियों को प्रेरित करते हुए कही। अन्नपूर्णा उत्सव के दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्बोधन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुना गया। बॉक्स : पूनिया ने कहा कि सरकार की ओर से अंत्योदय की भावना से हर व्यक्ति तक को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से योजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पालना करते हुए आपदा की स्थिति में भी हर व्यक्ति तक को भोजन मिलें इसके लिए सरकार प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। डीसी ने वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश के बारे में बताया कि देश का कोई गरीब अन्न के अभाव में न रहे। इसीलिए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण के लिए यह योजना शुरू की है। गरीबों के लिए सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं जिनका लाभ पात्र लोगों को नियमित मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप दूसरे प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को भी हरियाणा में जरूरत अनुसार राशन मिला है। 9 लाख 20 हजार गैस सिलेंडर प्रदेश भर में उपलब्ध करवाए गए हैं और कोई परिवार ऐसा नहीं जिसमें गैस सिलेंडर न हो। साथ ही प्रदेश स्तर पर 56 हजार नए बीपीएल कार्ड बनवाए गए हैं और लोगों की आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है। कोविड प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार ने योजना बनाई है और लोगों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए काम किया गया है। इस अवसर पर एडीसी जगनिवास, सीटीएम रेणुका नांदल, डीएफएससी मनीषा मेहरा, डीआईपीआरओ राजन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व लाभार्थी मौजूद रहे।