बीड़ी नहीं दी तो सिर में ईंट मारकर की हत्या, सबूत खुर्द-बुर्द करने के लिए शव में लगाई आग
बुधवार की रात छावनी मुहल्ला क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रहणिया कालोनी निवासी मोहित उर्फ महेश उर्फ पाची पुत्र रणधीर के तौर पर हुई है। जिसे अदालत में पेश करते हुए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, झज्जर : बुधवार की रात छावनी मुहल्ला क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान रहणिया कालोनी निवासी मोहित उर्फ महेश उर्फ पाची पुत्र रणधीर के तौर पर हुई है। जिसे अदालत में पेश करते हुए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे का कारण बीड़ी नहीं दिए जाने के रूप में सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाना मोहित को नागवार गुजरा। जिसके बाद उसने सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। सबूतों को खुर्द-बुर्द करने के लिए मृतक के पैरों को बांधते हुए उसमें आग लगा दी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को सिविल अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया गया है।
दो दिन पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था हत्यारोपित : बताते है कि उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवा निवृत हुए हवलदार का पुत्र मोहित दो दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से छूटकर आया था। परिवार के लोग भी मोहित के गुस्से और नशे की आदत से परेशान है। घटनाक्रम की रात भी वह घर से बाहर था। इसी दौरान गली में घूम रहे एक व्यक्ति से उसने बीड़ी मांगी। जिसे मना किए जाने की स्थिति में उसका गुस्सा बढ़ गया। बेकाबू हुए मोहित ने सिर में ईंट मारते हुए उसकी हत्या की। फिर साइड की एक नाली में शव को डालते हुए उस पर आस-पड़ोस में रखे कबाड़ की मदद से आग लगा दी। पेट के उपर का काफी हिस्सा हुए इस प्रयास में जला भी है।