Move to Jagran APP

बजट में बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो विस्तार सहित सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी 14 मांगें

-भाजपा के सांसदों के साथ सीएम ने किया डीनर बजट को लेकर मांगे सुझाव

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Feb 2021 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 14 Feb 2021 08:00 AM (IST)
बजट में बहादुरगढ़ से सांपला तक मेट्रो विस्तार सहित सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी 14 मांगें

-भाजपा के सांसदों के साथ सीएम ने किया डीनर, बजट को लेकर मांगे सुझाव फोटो : 13 जेएचआर 30 जागरण संवाददाता,झज्जर :

प्रदेश के आने वाले बजट को लेकर सीएम ने भाजपा सांसदों के साथ डीनर किया और उनसे बजट को लेकर सुझाव मांगे। जिस पर सांसद डा. अरविद शर्मा ने बहादुरगढ से सांपला तक मेट्रो विस्तार के साथ-साथ 14 मांगे रखी है। सांसद ने सीएम के समक्ष कोसली, रोहतक व झज्जर विधानसभा क्षेत्रों की प्रस्तावित सड़कों के निर्माण की भी बात रखी और कहा कि इसके अलावा तीन अन्य स्थानों पर अंडर पास बनाया जाए। सांसद ने बताया कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रदेश बजट से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी भाजपा सांसदों से मुलाकात की और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे। ये रखी मांगे

बॉक्स :

-प्रस्तावित फरुखनगर से चरखी दादरी रेलवे लाइन के स्थान पर साउथ हरियाणा इक्नोमिक रेल कोरिडोर, फरुखनगर से लोहारू वाया दादरी तोए, झज्जर, छुछकवास, मातनहेल, बीरोहड-खाचरोली और चरखी दादरी एवं बाढ़डा होते हुए हरियाणा ऑर्बिटल रेल कोरिडोर की तर्ज पर सर्वे एचआरआईडीसी से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत करवाया जाएं।

-दिल्ली-रोहतक प्रस्तावित रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की मंजूरी देते हुए जींद तक विस्तार का प्रावधान किया जाए।

-आरआरटीएस के प्रथम चरण में प्रस्तावित दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी कांप्लेक्स कोरिडोर के राजीव चौक हीरो-हौंडा चौक से झज्जर तक नए कोरिडोर को आरआरटीएस के दूसरे चरण में शामिल करवाया जाए।

-बहादुरगढ़ से सांपला मेट्रो रेल का विस्तारीकरण किया जाए।

-नजफगढ़ से बादली मेट्रो रेल का विस्तारीकरण किया जाए।

-हरियाणा ऑर्बिटल रेल कोरिडोर को आसौदा रेलवे स्टेशन को प्रस्तावित जसौर खेडी रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाए।

-मुख्यमंत्री घोषणा के तहत एनएच-9 पर नया गांव और बालौर प्रस्तावित अंडर पास बनाया जाए।

-एनएच-9 पर सांपला-बेरी रोड पर प्रस्तावित अंडर पास बनाया जाए।

-एनएच-709 रोहतक-पानीपत बाईपास पर बड़ोत के पास प्रस्तावित अंडर पास बनाया जाए।

-छुछकवास में एनएच-334बी पर छुछकवास-ग्वालिसन मार्ग और छुछकवास-मातनहेल मार्ग को जोड़ते हुए बाईपास का निर्माण किया जाए।

-किसानों-खेतिहर मजदूरों एवं गरीबों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्रीय सरकार के साथ राज्य सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाए।

-झज्जर से महम वाया बेरी और कलानौर हाइवे को पीडब्लयूडी विभाग द्वारा फॉर लाइन किया जाए।

-मातनहेल में सैनिक स्कूल का निर्माण किया जाएं।

-कोसली विधानसभा क्षेत्र और जिला रोहतक व झज्जर में सभी प्रस्तावित सड़कों का निर्माण और टूटे मार्गों का पुन: निर्माण किया जाए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.