Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

26 अगस्त तक बाधित हुई जयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन, रात-रात भर परिवार के साथ परेशान हो रहे यात्री

जयपुर रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य जारी होने की वजह से 1971

By JagranEdited By: Updated: Fri, 23 Aug 2019 06:37 AM (IST)
Hero Image
26 अगस्त तक बाधित हुई जयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन, रात-रात भर परिवार के साथ परेशान हो रहे यात्री

जागरण संवाददाता, झज्जर : जयपुर रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य जारी होने की वजह से 19718 चंडीगढ़-जयपुर व 19717 जयपुर-चंडीगढ़ ट्रेन 12 अगस्त से रद्द कर दी गई है। पहले इस ट्रेन के पुन: 18 अगस्त से चलने की उम्मीद थी। लेकिन, अब एक सप्ताह का समय और बढ़ गया है। सेवा के बाधित होने की सूचना यात्रियों तक ठीक ढंग से नहीं पहुंच पाने का असर रोजाना देर रात तक यहां रेलवे स्टेशन पर भटकने वाले लोगों की परेशानी को देखकर साफ पता चलता है। जयपुर से चंडीगढ़ के लिए जाने वाली गाड़ी रात करीब 12 बजे पहुंचती है। चंडीगढ़ से आने वाली गाड़ी करीब एक बजे आती है। प्राय: दोनों समय पर यात्रियों की बड़ी संख्या सवारियों के रूप में रेलवे स्टेशन पर रोजाना पहुंच रही है। हालांकि, रेलवे की ओर से टिकट खिड़की के नजदीक छोटी सी एक सूचना चस्पा करते हुए कारण और समय दोनों की जानकारी दी गई है। लेकिन, किया गया यह प्रयास यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो रहा। जॉब करने वालों के अलावा त्योहारी सीजन में बनी दिक्कत : रेवाड़ी-रोहतक रेलवे ट्रेक के अंतर्गत आने वाले झज्जर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी के लिए यह इकलौती रेलगाड़ी है। पहले यह गाड़ी रात करीब 9.58 बजे आती थी, उस दौरान यात्रियों की संख्या पहले से काफी ज्यादा रहती थी। ट्रेन का समय करीब दो घंटे देरी से होने के बाद सवारियों पर तो कोई खास असर नहीं पड़ा है। हां, सुनसान से क्षेत्र में बगैर बिजली के पहुंचने वाले लोगों की दिक्कत जरूर बढ़ गई है। खास तौर पर यहां स्टेशन पहुंचने के बाद जब उन्हें यह पता चलता है कि रेल सेवा बाधित हो रखी है तो परेशानी दोहरी हो जाती है। पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर परेशान हुई सवारियों के अलावा आने वाले दिनों में जन्माष्टमी एवं अन्य दिनों में भी परेशानी बढ़ना लाजिमी है। स्टेशन पर मौजूद हिमाचल निवासी राजा व पत्नी ज्योति तय कार्यक्रम के मुताबिक आए थे। आने के बाद पता चला तो बेरी वापस लौट गए। राहत की बात यह रही कि साधन साथ लेकर आए थे। दवा लेने के लिए जयपुर जा रही विद्या तथा संतोष को भी स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि गाड़ी नहीं चल रही है। कहना था कि गाड़ी शुरू होने के बाद ही वे जयपुर जाएंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें