Jhajjar Road Accident: सड़क हादसे में घायल की हुई मौत, पिता ने बिलखते हुए कंपनी पर लगाए आरोप
युवक एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। 15 मिनट देरी से पहुंचने पर उसे कंपनी के अंदर एंट्री नहीं मिली इसलिए वह वापस घर लौट रहा था तभी सड़क दुर्घटना के कारण उसकी मौत हो गई।(जागरण फोटो -स्वजनों ने पूरी रात अस्पताल परिसर में गुजारी)
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 13 Feb 2023 03:56 PM (IST)
संवाद सूत्र, माछरौली: गांव सरोला के एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान सोमबीर (22) पुत्र खुशीराम निवासी सरोला के रूप में हुई है। मृतक सोमबीर कुलाना में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।
अस्पताल में आए स्वजनों ने बताया कि वह शनिवार की शाम नाइट शिफ्ट के लिए बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। किंतु 10 से 15 मिनट देरी से पहुंचने पर सोमबीर की कंपनी के अंदर एंट्री नहीं हो पाई और वह वापस घर के लिए निकल पड़ा।
बाइक सवार ने पीछे से मारी टक्कर
जैसे ही सोमबीर कुलाना-अहरी मार्ग पर पहुंचा तो पीछे से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, सोमबीर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता खुशीराम ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं। सोमबीर सबसे छोटा बेटा था।शनिवार की शाम वह कंपनी में ड्यूटी के लिए गया था। कंपनी में कुछ मिनट देरी से पहुंचने पर उसे अंदर प्रवेश नहीं मिल पाया। जिस कारण वह वापिस घर के लिए लौट पड़ा। पिता खुशीराम ने रोते बिलखते हुए कहा कि यदि सोमबीर को कंपनी के अंदर प्रवेश मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। केवल 15 मिनट ने उसके बेटे की जान छीन ली।
स्वजनों ने पूरी रात अस्पताल परिसर में गुजारी
घटना की सूचना मिलने पर स्वजन भी अस्पताल आ पहुंचे थे। रात होने के कारण शव को आपातकालीन वार्ड में रखवा दिया गया। बेटे के शव को लेकर जाने के लिए पिता ने कपकपाती ठंड में अस्पताल के पार्क में पूरी रात गुजारी। घर ना जाने का एक कारण उन्होंने यह भी बताया कि यदि वह घर चले जाते तो सोमबीर की मां को क्या जवाब देते।जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रात आठ बजे के करीब कुलाना-अहरी मार्ग पर एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई। मृतक के भाई सतीश के बयान के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।