टूटे पिछले सभी रिकार्ड, 40 पुलिस टीमों ने चैकिंग के दौरान झज्जर में एक दिन में 1400 वाहनों के काटे चालान
झज्जर में यातायात नियमों की अवहेलना करके गलत ढंग से चलने वाले वाहनों तथा हाईवे पर रांग साइड व अपनी निर्धारित लेन में नहीं चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। करीब 40 टीमों ने करीब 10 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 1400 वाहनों के चालान काटें।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 04:58 PM (IST)
झज्जर, जागरण संवाददाता। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के दृष्टिगत सोमवार का दिन अह्म रहा। दरअसल, सोमवार को जिला झज्जर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना, चौकी सहित ट्रेफिक पुलिस से जुड़ी करीब 40 टीमों ने सुबह 8 बजे से सायं 6 बजे तक अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 1400 वाहनों के चालान काटें।
बता दें कि दैनिक जागरण द्वारा महाअभियान के तहत पिछले कुछ दिनों से सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अह्म मुद्दों को उठाया है। जिसमें मुख्य तौर पर यह भी निकलकर सामने आया कि करीब 80 फीसद तक सड़क दुर्घटनाएं चालक द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही का नतीजा होती है। ऐसे में पुलिस के स्तर पर हुए इस प्रयास से बेशक ही स्थिति में सुधार होगा।
यह लापरवाही मुख्य तौर पर आई सामने
यातायात नियमों की अवहेलना करके गलत ढंग से चलने वाले वाहनों तथा हाईवे पर रांग साइड व अपनी निर्धारित लेन में नहीं चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। इसी क्रम में बुलेट पटाखा, ट्रिपल राइडिंग, ब्लैक फिल्म, बिना नंबर के अवैध वाहनों को दौड़ाने, रान्ग साइड, हाईवे पर अपनी निर्धारित बाई तरफ की लेन पर ना चलने वाले वाहनों व गलत ढंग से वाहन चलाकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा गया।
सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन करें आमजन
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि कुछ वाहन चालक जानबूझकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। हाईवे पर कुछ वाहन चालक अपनी निर्धारित लेन में ना चल कर ओवरटेक लेन अथवा रान्ग साइड में चल कर नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिनसे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसने तथा यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया।
इसी प्रकार से साइलेंसर बदलवा कर मोटरसाइकिल से दहशत फैलाने की नीयत से पटाखे बजाना, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, शीशों पर काली फिल्म लगाना व बिना हेलमेट/सीट बेल्ट लगाए तथा बिना नंबर प्लेट वाहनों को चलाते हुए वाहन चालक जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करते हैं। सोमवार से आरंभ किए गए विशेष चैकिंग अभियान के दौरान जिला के सभी थाना प्रबन्धकों के अलावा झज्जर क्षेत्र में यातायात प्रभारी झज्जर तथा बहादुरगढ़ क्षेत्र में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ की टीमों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अवहेलना करके चलाए जा रहे वाहनों की विशेष जांच की जा रही है।
अभियान से पहले पढ़ाया नियमों का पाठअभियान से पूर्व पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला भर में भारी वाहनों, दोपहिया, तिपहिया व अन्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना के संबंध में आगाह भी किया गया। बता दें कि जिला में यातायात व्यवस्था को बेहतर व बाधा रहित चलाए रखने तथा सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
इधर, पुलिस टीम ने आह्वान किया सभी वाहन चालक हाईवे पर वाहन ध्यान पूर्वक चलाएं और गलत दिशा या लापरवाही से वाहन चलानें से बचें, क्योकि सडक हादसों में अनेक लोगो जानें चली जाती है। इसलिए समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करके स्थानीय पुलिस का सहयोग करें। गौरतलब है कि पुलिस के स्तर पर चलाए गए इस अभियान में यह आंकड़ा रिकार्ड है। जिसमें व्यापक स्तर पर लापरवाही बरते जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
वर्ष 2022 में 20 नवंबर तक काटे गए चालानड्रंक एंड ड्राइव : 54 चालानओवर स्पीड : 87ट्रिपल राइड : 693क्षमता से ज्यादा सवारी : 310बगैर हेलमेट : 1525बगैर सीट बेल्ट : 1319खतरनाक ड्राइविंग : 71बगैर परमिट : 10कुल -- 4069आंकड़ों की दृष्टि से अगर पुलिस द्वारा 20 नवंबर तक काटे गए चालान की बात करें तो यह आंकड़ा 4039 रहा। जो कि एक दिन में औसतन करीब 13 से 14 चालान के बीच में रहा। जबकि, यहां एक दिन में 1400 चालान काटे गए। जो कि स्वयं में बड़ा रिकार्ड है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।