आइआइटी दिल्ली के एक्सटेंशन सेंटर के लिए तलाशी जा रही जमीन
- प्रशासन की टीम के साथ आइआइटी के अधिकारियों ने बुधवार को किया क्षेत्र में दौरा
By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 07:20 AM (IST)
- प्रशासन की टीम के साथ आइआइटी के अधिकारियों ने बुधवार को किया क्षेत्र में दौरा
- इधर, बाढ़सा क्षेत्र में चिह्नित जमीन के लो लाइन होने की वजह से बन रही दिक्कत - सात साल से अधिक समय पहले चर्चा में आया था विषय, निर्माण के शुरु होने का इंतजार फोटो : 31 तथा 32 कपिल शर्मा, बादली : दिल्ली स्थित आइआइटी के एक्सटेंशन सेंटर को क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बाढ़सा में बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए करीब सात साल पहले 50 एकड़ से भी अधिक जमीन चिह्नित कर ली गई थी। लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा सामने आ रहा है कि शायद बाढ़सा के स्थान को बदला जाए या फिर अन्य संभावनाओं के मद्देनजर जमीन की तलाश की जा रही हैं। इसी सिलसिले में आइआइटी दिल्ली के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को एसडीएम बादली विशाल कुमार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बादली क्षेत्र में दौरा किया है। उल्लेखनीय है कि सात साल से भी अधिक समय से यहां पर आइआइटी का निर्माण होने की चर्चाएं चल रही हैं। जबकि, धरातल पर निर्माण कार्य अभी तक शुरु नहीं हो पाया है। राजनैतिक स्तर पर भी यह मुद्दा खूब लोगों की जुबान पर हैं। बहरहाल, टीम के स्तर पर किए गए दौरे से क्या निष्कर्ष निकलता है, यह तैयार होने वाली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। लो लाइन एरिया की समस्या भी आ रही सामने : स्थान को बदले जाने या फिर अन्य संभावनाओं के मद्देनजर तलाशी जा रही जमीन के पीछे एक विषय यह भी चर्चा में है कि जिस स्थान को पहले चिह्नित किया गया था। वह लो लाइन एरिया में पड़ता है। भवन निर्माण को लेकर जो मापदंड होते हैं, उनमें तकनीकी रूप से दिक्कत आ रही है। क्षेत्र के आस-पास पानी के जमा होने की वजह को इसके पीछे का बड़ा कारण समझा जा रहा है। हालांकि, खुलकर इस बात पर कोई कुछ नहीं बोल रहा। प्रतिक्रिया : आइआइटी दिल्ली के अधिकारियों के साथ बादली क्षेत्र में दौरा किया है। रिपोर्ट उन्हीं के स्तर पर तैयार की जाएगी। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
विशाल कुमार, एसडीएम बादली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।