Move to Jagran APP

NEET UG का रिजल्ट दोबारा घोषित: चौकाने वाले नतीजे, झज्जर में 720 में से 720 लाने वाले छात्र लाए 677 मार्क्स

NEET UG Result झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल में बने केंद्र के छह परीक्षार्थी भी शामिल थे। संशोधित परिणाम में इस बार झज्जर के केंद्र के केवल 13 उम्मीदवार ही 600 से अधिक अंक प्राप्त करने में कामयाब रहे। किसी भी नीट-यूजी उम्मीदवार को 682 से अधिक अंक नहीं मिले हैं। 720 में से 720 अंक मिलने के बाद यह केंद्र जांच के दायरे में आ गया था।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 20 Jul 2024 11:26 PM (IST)
Hero Image
NEET UG का रिजल्ट दोबारा घोषित, झज्जर केंद्र रहा चर्चा में।
जागरण संवाददाता, झज्जर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी का शहर और केंद्रवार परिणाम घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से केंद्रवार घोषित संशोधित परीक्षा परिणाम में उन सभी विद्यार्थियों के ग्रेस मार्क्स को हटा दिया गया है, जो 23 जून को आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।

बता दें कि पहले चरण में जिला के बहादुरगढ़ शहर में हरदयाल पब्लिक स्कूल, विजया स्कूल, एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल में परीक्षा ली गई थी। दूसरे चरण में, हरदयाल पब्लिक स्कूल के 494 विद्यार्थियों में से झज्जर के डीएवी पुलिस पब्लिक में 312 में से 178 व केंद्रीय विद्यालय में 182 में से 109 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कुल 207 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे थे। ऐसे में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों सहित शेष दोनों स्कूलों का परिणाम घोषित हुआ है।

कृष को 5 अंक कम मिले

हरदयाल स्कूल में चार विद्यार्थियों के 720 में से 720 और 718 तथा 719 अंक पहले चरण की परीक्षा में आए थे। जिसे लेकर बवाल मचा था। अब घोषित परिणाम में 677 सबसे ज्यादा अंक है। पिछले परीक्षा परिणाम में रैंक 1 हासिल करने वाली अंजलि के बगैर ग्रेस 640 अंक आए थे। दोबारा दी परीक्षा में उन्होंने 677 अंक प्राप्त किए हैं। जो पिछले परिणाम से 37 अंक ज्यादा है। रैंक 1 पर रहने वाले छात्र कृष के पिछली दफा से 5 अंक कम, 637 आए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दिया था आदेश

बता दें कि विवादों में रहे हरियाणा के झज्जर के एक केंद्र के छात्रों का अधिकतम स्कोर 682 रहा, जबकि पूर्व में घोषित परिणाम में यहीं के छह छात्रों को पूर्ण अंक यानी 720 में से 720 अंक मिले थे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एनटीए को आदेश दिया था कि वह अभ्यर्थियों की पहचान छिपाकर नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार रिजल्ट वेबसाइट पर शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी करे। यह पहला मौका रहा जब एनटीए ने केंद्र और शहरवार परिणाम जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को फिर मामले की सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें- सुनीता ने भगवान श्रीकृष्ण से जोड़ा अरविंद केजरीवाल के जन्म का कनेक्शन, बताई खास बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।