Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'पत्नी को रोक लो वरना जान से मार देंगे...', हरियाणा के पूर्व CM मास्टर हुकुम सिंह के भांजे को आया धमकी भरा फोन

हरियाणा के पूर्व सीएम हुकुम सिंह (Haryana Former CM Hukum Singh) के भांजे को एक धमकी भरा फोन आया। कॉल करने वाले आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अपनी पत्नी को रोक लो वरना जान से मार देंगे। भाजपा नेत्री सनातन धर्म राम मंदिर का प्रचार प्रसार कर रही हैं। नीलम अहलावत द झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन हैं।

By Amit Popli Edited By: Deepak Saxena Updated: Mon, 06 May 2024 07:40 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के पूर्व CM मास्टर हुकुम सिंह के भांजे को आया धमकी भरा फोन (फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, झज्जर। पूर्व सीएम मास्टर हुकुम सिंह के भांजे को विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूर्व सीएम के भांजे को जिस व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई है, उस पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की डीपी लगी हुई थी।

धमकी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसकी भाजपा नेत्री पत्नी नीलम अहलावत सनातन धर्म, राम मंदिर व भाजपा के प्रचार व प्रसार में लगी हुई है। उसे रोक लो वरना जान से मार देंगे। जिसके बाद आरोपी ने गाली देते हुए फोन काट दिया।

37 सेकेंड की इस कॉल में दी गई धमकी से जुड़ी सूचना और स्क्रीनशाट पर लगी फोटो के साथ नीलम अहलावत के पति जोगेंद्र सिंह अहलावत ने सिटी पुलिस थाना में शिकायत दी है। जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

यह दर्ज कराया गया मामला

द झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक में वरिष्ठ लेखाकार के पद पर तैनात जोगेन्द्र सिंह अहलावत ने बताया कि सोमवार को 11:26 बजे उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप ऑडियो कॉल आई, जिसमें डीपी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी।

नीलम अहलावत ने की सुरक्षा की मांग

उन्होने धमकी दी कि तुम्हारी पत्नी नीलम अहलावत, चेयरपर्सन द झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक व भाजपा नेत्री सनातन धर्म व राम मंदिर का प्रचार व प्रसार भाजपा पक्ष में करती घूम रही है, उसे रोक लो वरना उसको जान से मार देंगे और गाली देकर फोन काट दिया। दर्ज कराए गए मामले में नीलम अहलावत चेयरपर्सन की सुरक्षा की मांग भी की गई है।

मास्टर हुकुम सिंह को डमी सीएम बताए जाने पर जता चुकी है विरोध

बता दें कि पिछले दिनों बेरी की एक रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूर्व सीएम मास्टर हुकुम सिंह के डमी सीएम होने का उल्लेख अपने संबोधन के दौरान था। परिवार की ओर से जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नीलम अहलावत ने अपना पक्ष रखा था।

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: सावधान! साइबर ठगों के इस पैंतरे में मत फंस जाना, वरना बैंक खाता हो जाएगा खाली; ऐसे करें बचाव

इधर, मौजूदा समय में नीलम अहलावत को रोहतक लोकसभा के लिए महिला प्रकोष्ठ से जुड़े पद की अह्य जिम्मेवारी पार्टी की ओर से दी गई है। जिसके लिए वह प्रचार प्रसार भी कर रही है।

जोगेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि परिवार पहले जिस तरह से सेवा कर रहा है, वैसे ही आगे भी सेवा करता रहेगा। इस तरह की धमकियां सेवा से जुड़े कार्यों में विचलित नहीं कर सकती।

मामले की चल रही जांच- पुलिस उपायुक्त

झज्जर के पुलिस उपायुक्त डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जांच चल रही है जो कि मामले में जरूरी है, उसे अमल में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: HSSC Physical Teacher Recruitment: स्पोर्ट्स कोटा में निकली फिजिकल टीचर की भर्ती हुई रद, दोबारा जारी किया जाएगा शेड्यूल

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें