दीवाली के दिन एम्बुलेंस चालकों को नहीं मिलेगी छुट्टी, 24 घंटे रहना होगा अलर्ट; जानें क्या है कारण
दीवाली की तैयारियों के बीच झज्जर और बहादुरगढ़ के अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आतिशबाजी से होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर बर्न वार्ड बनाए गए हैं और 30 एम्बुलेंस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की खेप पहुंचाई गई है और ड्यूटी स्टाफ व चिकित्सकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
राहुल तंवर, झज्जर। दीपावली को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। त्योहारी पर्व पर किन्हीं परिस्थितियों में आग व दुर्घटना की स्थिति पर काबू के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार हैं तो इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया हैं। आतिशबाजी से कोई दुर्घटना होने की स्थिति के लिए सिविल अस्पताल के तृतीय तल पर बर्न वार्ड बनाया गया है। जिसमें जरूरत के सभी सामान सहित पांच बेड आरक्षित किए गए हैं।
बहादुरगढ़ में भी बनाया गया है बर्न वार्ड
ऐसे ही बहादुरगढ़ अस्पताल में भी पांच बेड का बर्न वार्ड बनाया गया है। झज्जर-बहादुरगढ़ दोनों अस्पताल में कुल 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही ड्यूटी स्टाफ व चिकित्सकों को हाई अलर्ट मोड पर रखा हुआ हैं। दीपावली पर दीये की आग और पटाखों से घायल होने वाले लोगों के लिए जिला के सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की खेप भी पहुंचा दी गई है।
इमरजेंसी के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी
प्राय: देखने में आता है कि दीपावली पर आतिशबाजी करते समय दुर्घटना होने के मामले सामने आते रहते हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सीएमओ ने स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए आवश्यक सभी सामान की व्यवस्था भी कर ली गई है। इसके अलावा अन्य विभिन्न बीमारियों से संबंधी दवाइयों की व्यवस्था भी की है।
24 घंटे 30 एम्बुलेंस रहेगी हाई अलर्ट मोड पर
दीपावली पर्व पर अक्सर अस्पताल में आतिशबाजी से झुलसे हुए लोग इलाज के लिए आते हैं। ऐसी अवस्था में मरीज की सुविधा को देखते हुए झज्जर, बहादुरगढ में शिफ्ट के हिसाब से 30 एम्बुलेंस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया हैं।एम्बुलेंस सुबह, शाम व दोपहर तीन शिफ्टों में आन ड्यूटी रहेगी। प्रत्येक शिफ्ट में दस एम्बुलेंस चालकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एम्बुलेंस चालकों की छुट्टी व रेस्ट को भी रद्द किया गया हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।