सर्च अभियान चलाकर सुरक्षा के प्रबंधकों में जुटी पुलिस की टीम
पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने दिए निर्देश झज्जर व बहादुरगढ़ के लिए गठित की गई अलग-अलग टीम
जागरण संवाददाता, झज्जर : स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। बता दें कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह झज्जर शहर में आयोजित होगा तथा उपमंडल स्तर पर बेरी, बहादुरगढ़ व बादली में आयोजित किये जाएंगे। पुलिस द्वारा निगरानी सहित संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की गहनता से जांच करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों, सीआइए प्रभारी झज्जर व बहादुरगढ़ को निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थानों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, अतिथिगृहों, पीजी, साइबर कैफे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों व अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे जिला में अंदरुनी व जिला की सीमाओं पर चिन्हित स्थानों पर विशेष नाके लगाने के दिशा निर्देश किए गए हैं। जिले के चारों तरफ की विशेषकर दिल्ली, गुरुग्राम, सोनीपत, रेवाड़ी, चरखी दादरी व रोहतक के साथ लगती सीमाओं पर नाकाबन्दी करके विशेष चौकसी रखते हुए कड़ी निगाह रखी जाए। नाकाबंदी पर विशेष सतर्कता रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहन की गहनता से जांच की जाए। झज्जर, बेरी, बादली व बहादुरगढ़ सहित शहरी एवं ग्रामीण इलाको में सादे कपड़ों में पुलिस की विशेष टीमों को तैनात किया जाए तथा भीड़-भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध अपराधियों, शरारती एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखी जाए । सुरक्षा के लिये विशेष अभियान :
जिला में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना अथवा शांति भंग ना हो। इसके लिए झज्जर व बहादुरगढ़ एरिया में विशेष टीमों का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों व सुरक्षा शाखा के कर्मचारियों को भी अपने अपने एरिया के संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी रखते हुए तुरंत उचित कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश किए गए हैं। स्थानीय एवं यातायात पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार गहनता से वाहनों की चेकिग के कार्य पर लगी हैं। इधर, आमजन से भी आह्वान किया जा रहा है कि किसी भी संदेहजनक एवं लावारिस वस्तु को न छूएं व इस प्रकार की किसी भी लावारिस अथवा संदेहजनक वस्तु के संबंध में तुरन्त स्थानीय पुलिस को सूचित करें। आम जनता से जिला में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।