Move to Jagran APP

गो ग्रास संकल्प के लिए उठे एक लाख से अधिक हाथ, मासूम भी जुड़े सेवा से

जागरण संवाददाता झज्जर गो ग्रास संकल्प अभियान का आगाज शानदार रहा है। श्री गोशाला के का

By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 May 2022 12:43 AM (IST)
Hero Image
गो ग्रास संकल्प के लिए उठे एक लाख से अधिक हाथ, मासूम भी जुड़े सेवा से

जागरण संवाददाता, झज्जर : गो ग्रास संकल्प अभियान का आगाज शानदार रहा है। श्री गोशाला के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अतिरिक्त उपायुक्त जग निवास की मौजूदगी में दानदाताओं ने करीब पौने तीन लाख रूपये गो ग्रास की व्यवस्था किए जाने के लिए दान देने की घोषणा की। नगर खेड़ा बाबा प्रसाद गिरी मंदिर से बाबा मृत्युंज्य गिरी महाराज की विशेष मौजूदगी में गाय की पूजा करते हुए उपस्थित सभी ने गो ग्रास संकल्प लिया। इसी कड़ी में अतिरिक्त उपायुक्त जग निवास व डीआइपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने शहर में निकाली गई यात्रा को झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री कांता देवी, आरएसएस के जिला प्रमुख महेंद्र बंसल, श्री गोशाला प्रधान प्रमोद बंसल, पालिका के पूर्व प्रधान सोहन सिंह गुर्जर, वेद प्रकाश दूहन, नफे सिंह सैनी, यादव सभा के प्रधान वीरेंद्र दरोगा, सेठ गोपाल गोयल शोरे वाले, बाल किशन जांगड़ा, दी हाइट अकादमी से नविद्र कुमार, संजय गोयल साबुन वाले, एडवोकेट पंकज शर्मा, व्यापार मंडल के महासचिव केशव सिघल, बंसी लाल हंबीरिया, मास्टर बलबीर सिंह जाखड़, सतबीर राठी, जय प्रकाश राठी, ओंकार नाथ सिघल, दीपक बंसल, सुरेंद्र नांदल, आचार्य उपेंद्र कृष्ण, पंडित नरेंद्र कृष्ण, अत्तर सिंह यादव, पूर्व चेयरमेन ईश्वर शर्मा, रमेश वाल्मिकी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। बाजार में रखी जा रही 300 गुल्लक

दैनिक जागरण की ओर से गो ग्रास संकल्प के तहत हुए प्रयास का मुख्य उद्देश्य नियमित तौर पर की जाने वाली मदद का सिलसिला शुरु करना है। जिसका आज खास असर भी देखने को मिला। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जहां विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने आर्थिक योगदान देते हुए गोशालाओं में उसे भेंट किया। वहीं, कुछ संस्थाओं में गो ग्रास का सामान विद्यार्थी संस्थान में लेकर आए थे। जिसे बाद में गायों के निमित गौशालाओं में जमा करवा दिया गया। श्री गोशाला में आयोजित कार्यक्रम में एक यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी ने बाजार के कारोबारियों के लिए यहां गुल्लक वितरित की। इधर, स्कूलों में भी मासूमों ने सेवा भाव दिखाते हुए संकल्प लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।