Accident News : ट्राला की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती सहित तीन की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
छुछकवास-दादरी मार्ग पर बुधवार देर शाम ट्राले की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती सहित तीन की मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 28 Dec 2022 11:57 PM (IST)
साल्हावास, संवाद सूत्र। बुधवार की देर शाम छुछकवास-दादरी मार्ग पर गांव गोधड़ी के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें लापरवाही से सड़क पर दौड़ रहे ट्राला की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपती और आटो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव गोधड़ी निवासी समुंद्र और उसकी पत्नी सुनील के रूप में हुई है। जबकि, आटो चालक की पहचान छुछकवास निवासी ताराचंद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान गोधड़ी निवासी दंपती स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राला चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसी दौरान सामने की तरफ से आ रहा एक आटो चालक भी ट्राला की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा।
इधर, राहगीरों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नरेश कुमार दल-दल सहित मौके पर पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ यहां पर जाम लगा दिया।
मेहनत मजदूरी कर गुजारा करता था परिवार
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि समुंद्र और उसकी पत्नी मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करते थे। उनकी एक इकलौती बेटी है जो कि कक्षा 11वीं में पढ़ती है। इधर, घटना से आग बबूला हुए गांव गोधड़ी के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरते हुए जाम लगा दिया है। यहां ग्रामीण पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद देने और गांव के बस स्टैंड पर ब्रेकर की मांग उठा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।