Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शनि जयंती पर श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में सोमवार की रात्रित शनि जयंती

By JagranEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 07:21 PM (IST)
Hero Image
शनि जयंती पर श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन में झूमे श्रद्धालु

जागरण संवाददाता, झज्जर : सिद्ध श्री 108 बाबा कांशीगिरि मन्दिर में सोमवार की रात्रित शनि जयंती के उपलक्ष्य में श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीभगवान कौशिक, पं. पवन कौशिक, ताराचन्द भूटानी, योगेश रंजन, आचार्य महेंद्र प्रसाद भारद्वाज, देवेश शर्मा, डा. रिकू नंदा, हिमांशु हंस, राहुल शास्त्री, विनोद भूटानी, उमंग खुराना, अमित चक्रवती, रजनीश हरित, हरीश अरोड़ा, रवि यादव, डा. धर्मराज यादव, रजनी वधवा, बबिता शर्मा, सन्तोष अरोड़ा, कमल लता शर्मा, उषा काठपालिया, संगीता वर्मा, आशा नागपाल, शकुंतला चावला, इंदु भुगड़ा, हर्ष चावला, आंचल सेठी, योगिता-प्रदीप गुलाटी, सन्तोष हंस, पूनम, कोमल चुघ, रोजी नारग, सुगन्धा चुघ, नीलम काठपालिया, इंदु शर्मा, अन्नू यादव, मानसी शर्मा, प्रिया तनेजा, शशि-तुशु बहल सहित महिला श्रद्धालुओं सामूहिक संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का गायन किया। विधिवत पूजन कर श्री सुंदरकांड पाठ आरम्भ हुआ। ताराचंद भूटानी, योगेश रंजन, राजेंद्र वधवा महावीर जल्दी आना तुम देर ना लगाना..माता साया के आनन्द शनिदेव जी आए है.सहित भजन ने गायकों भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर कर दिया। पं. पवन कौशिक ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शनि जयंती पर सुंदरकांड पाठ करने से शनिदेव प्रसन्न होते है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से शनि की आराधना करता उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है। कथानुसार श्री हनुमान जी ने रावण की कैद से शनिदेव को मुक्त्त कराया था जो भी भक्त हनुमान जी की पूजा करते है, वे शनिदेव के अति प्रिय और कृपा पात्र होते हैं। हनुमान चालीसा, बाबा चालीसा, आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर देवराज भूगड़ा, डा. रूपचंद अरोड़ा, वी के शर्मा, डा. गौतम आर्य, पूर्व प्रधान ईश्वर शर्मा, सुधांशु हंस, कुलदीप शर्मा, हर्ष शर्मा, प्रदीप काठपालिया, आदर्श वर्मा, पद्म खट्टर, शंकर ग्रोवर, सुभाष वर्मा, हर्ष रोहिल्ला, अशोक काठपालिया, तुषार शर्मा, प्रिस काठपालिया, कृष्ण खट्टर, भारत भूषण, जगदीश रंजन, जीतू वर्मा, दिनेश खट्टर, अग्निहोत्री, मुकेश नागपाल, सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें