चालक की लापरवाही से ट्रॉली के सरियों में टकराई पिकअप, 30 मीटर की दूरी में 4 बार पलटी; मां-बेटी सहित तीन की मौत
झज्जर के सापला बाईपास के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। श्रमिकों को लेकर आ रही गाड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई जिसमें एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ित उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले थे और झज्जर जिले के एमपी माजरा और छुछकवास क्षेत्र में अपने स्वजनों से मिलने जा रहे थे।
संवाद सूत्र, बेरी (झज्जर)। दीपावली की खुशियां मनाने के बाद परिवार के साथ वापिस लौट रहे श्रमिकों की पिकअप गाड़ी रविवार सुबह साढ़े 6 बजे गांव जौंधी के फ्लाइओवर से नीचे उतरने के दौरान आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली में रखे सरियों से टकराकर पलट गईं। हालात ऐसे बनें करीब 30 मीटर की दूरी में यह गाड़ी चार बार पलटीं। गाड़ी में चालक-परिचालक व बच्चों सहित कुल 20 सवारियां थी। जिसमें मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हुई है।
घायल लोग पीजीआई रेफर
पीजीआई रोहतक रेफर हुई 8 सवारियों में से 6 गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सम्भल के गांव कान्होधामपुर निवासी क्रान्ति देवी व गांव बमनेटा निवासी मुख्तयारी पत्नी बहादुर व कनक पुत्री बहादुर के रूप में हुई है। गाड़ी में सवार अंशू ,ऐशू ,नरेश ,राजकुमारी ,कुसुम ,सन्दीप, निशान्त ,मानदेई व गोलू को पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया है।
गाड़ी चालक पर मामला दर्ज
मामले में मृतका क्रांति के बेटे लोकेश की शिकायत पर गाड़ी के चालक शफीक मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि गाड़ी का चालक शफीद मोहम्मद प्रांरभ से ही गाड़ी को तेज चला रहा था। जबकि उसे ऐसा करने से लोकेश ने रोका भी। लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बीच रास्ते में जब वह गांव जौंधी के फ्लाइओवर से नीचे उतर रहे थे, इसी दौरान आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली में रखे सरियों से पिकअप टकरा गईं।चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख गया। ऐसा होने की वजह से कुछ ही मिनटों में सड़क पर कोहराम मच गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस एवं एंबुलेंस को सूचना दी। बता दें कि गाड़ी में सवार दो श्रमिक परिवारों के करीब 16 सदस्य 25 अक्टूबर को अपने गांव गए थे और शनिवार की रात 9 बजे बेरी क्षेत्र के गांव एमपी माजरा उन्हें वापस लौटना था।यह भी पढ़ें- चार मिल संचालकों ने डकारा करोड़ों का सरकारी चावल, डिफॉल्टर होने के बाद भी रामा इंडस्ट्रीज को आवंटित हुआ था धान
चालक को झपकी आने से पलट गई बस
सोहना शहर थाना क्षेत्र में बालूदा गांव के पास शनिवार रात साढ़े तीन बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी आने से असंतुलित हुई डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में सह चालक समेत तीन लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बस में करीब 40 सवारियां थीं।यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट पर नशे का इंजेक्शन लगाने से 22 वर्षीय युवक की मौत, शौचालय में मिला शव; नहीं हो रहा था कहीं रिश्ता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।