बिक्री केंद्र पर खत्म हुआ गेहूं बीज बैग का स्टॉक, नए भंडार आने के इंतजार में किसान; अब तक 4600 क्विंटल की हुई बिक्री
किसानों की बीज बिक्री केंद्र पर गेहूं बीज बैग खरीदने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। बिक्री केंद्र में कम स्टॉक होने की वजह से किसान बैग की खरीद के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। केंद्र पर करीब 100 क्विंटल के पास स्टॉक रहा। जो कि दोपहर होने तक तक खत्म हो चुका था।
By Rahul Kumar TanwarEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 03:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, झज्जर। किसानों की बीज बिक्री केंद्र पर गेहूं बीज बैग खरीदने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। बिक्री केंद्र में सुबह के समय में केवल दो किस्में डीबीडब्ल्यू 303 व एचडी 3086 ही स्टॉक में थी।
केंद्र पर रहा 100 क्विंटल बीज का स्टॉक
बिक्री केंद्र में कम स्टॉक होने की वजह से किसान बैग की खरीद के लिए मशक्कत करते हुए दिखाई दिए। ताकि उन्हें स्टॉक खत्म होने से पहले बीज बैग प्राप्त हो सके। शुक्रवार को केंद्र पर करीब 100 क्विंटल के पास स्टॉक रहा। जो कि दोपहर होने तक तक खत्म हो चुका था।
4600 क्विंटल बीज बैग खरीदे गए
यहां इसके बाद कुछ किसान बीज बैग खरीदने आये तो स्टॉक खत्म होने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। अब तक बिक्री केंद्र से 4600 क्विंटल बीज बैग की खरीद की जा चुकी हैं। किसानों की निगाह नया स्टॉक आने पर टिकी हुई हैं, कि शायद शनिवार को स्टॉक आ जाए और उन्हें बीज बैग पर्याप्त मात्रा में मिल सके।आज था केंद्र पर 500 क्विंटल का स्टॉक
बता दें कि किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन का प्रबंध करके सुबह 8 बजे ही बीज बिक्री केंद्र पहुंच जाते हैं और केंद्र के खुलने की प्रतीक्षा करते रहते हैं। इससे पहले वीरवार को बिक्री केंद्र में 500 क्विंटल का स्टॉक था। शुक्रवार की दोपहर तक उसकी भी खरीद हो चुकी हैं।यह भी पढ़ें- कनाडा भेजने के नाम पर दुबई में घुमाया, 18 लाख 57 हजार रुपये ठगे; दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।